इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के समय शॉर्ट सर्किट से आग, 35 लोगों ने बचाई अपनी जान


टोंक.

इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के समय शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आग से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। घर में मौजूद तीन भाइयों के परिवार के 35 लोगों ने आग की लपटों के बीच बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। मामला टोंक के धन्ना तलाई इलाके में सोमवार रात को हुआ।

पीड़ित शमीम खान ने बताया कि सोमवार रात को खाना खाने के बाद तीन भाइयों के परिवार के सभी 35 लोग सो गए थे। उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी काे चार्जिंग पर लगा रखा था। रात करीब डेढ़ बजे किसी चीज के जलने की बदबू आई। उठकर देखा तो स्कूटी जलती हुई दिखी। आग बुझाने के लिए परिवार के दूसरे लोगों को उठाया तो अचानक आग की लपटों ने पूरे मकान को घेर लिया।

परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो सके। आग की भयावहता को देखते हुए सूचना दमकलकर्मियों को दी गई, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। ऐसे में आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

 शमीम खान ने बताया कि उसने 1 जुलाई 2021 को 70 हजार रुपए में डिल्टिस कंपनी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। देर रात उसने इसी इलेक्ट्रिक स्कूटी को अपने घर में चार्जिंग में लगा रखा था।

 10 लाख का नुकसान

पीड़ित परिवार ने बताया कि आग से इलेक्ट्रिक स्कूटी, एक बाइक, आलमारी में रखे कपड़े, साइकिल, वॉशिंग मशीन, ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन, अनाज की चार बोरियां समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना