सांगानेर में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे, वायरल वीडियो को लेकर एफआईआर दर्ज

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
पाकिस्तान जिंदाबाद के सांगानेर में लगे नारों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर एक व्यक्ति ने सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में पीएफआई द्वारा प्रदर्शन् रैली निकाली जा रही है, जिसमें दुश्मन देश पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे हैं।  
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी 41 वर्षीय नेमीचंद पुत्र बालूराम खटीक ने दर्ज करवाई है। नेमीचंद ने रिपोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया पर सांगानेर कस्बे का एक वीडिया पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है । इस वीडियो को रिपोर्ट के साथ पेश किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो में सांगानेर कस्बे में पीएफआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा  एक प्रदर्शन रैली निकाली जा रही है। जिसमें 400- 500 के करीब मुस्लिम समुदाय के लोग हाथ में झंडे लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे हैं । इसी दौरान रैली में शामिल के पीएफआई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं, मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा दुश्मन देश पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगातार कई बार लगाए जा रहे हैं । उक्त लोगों द्वारा भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचती है । इन लोगों राष्ट्र विरोधी कार्य कर जन समुदाय में वर्ग संघर्ष का कार्य किया है । लोगों की राष्ट्र भावना को ठेस पहुंचाकर धार्मिक उन्माद पैदा कर अराजकता की स्थिति पैदा की गई है । पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से लोगों वैमनस्ताध होकर वर्ग संघर्ष पैदा हो गया है । सांगानेर एवं  भीलवाड़ा शहर का सौहार्द पूर्ण ए शांतिपूर्ण वातावरण भंग हो गया है । आरोप है कि पीएफआई के सभी उक्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूर्व में भी गैर कानूनी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं । इन सभी के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी करने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है । यह लोग समाज में हिंसा अराजकता फैला रहे हैं । इन सभी के द्वारा वर्ग संघर्ष धार्मिक उन्माद सांप्रदायिकता हिंसा वैमनस्ता फैलाने का कार्य किया गया है । राष्ट्र भावनाओं को आहत कर राष्ट्र विरोधी गतिविधी की गई है । रिपोर्ट में मांग की गई है कि यह घटना घटित करने वाले पीएफआई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता , प्रदर्शन रैली में शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त  कार्यवाही की मांग की।
सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने हलचल को बताया कि नेमीचंद खटीक  ने थाने में उपस्थित होकर यह रिपोर्ट पेश की। कासौटिया ने बताया कि नेमीचंद ने यह घटना करीब निकाय चुनाव 2021 के आस पास की होना बताया । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 143,  153 क,  505 (2), 120 बी आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच एसएचओ कासौटिया स्वयं कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा