नीमच में मौत लिंचिंग पर राहुल गांधी ने लिखा- नफरत की आग इंसान को अंधा बना देती है
नीमच । मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट की है। उन्होंने नीमच जिले के मनासा में एक व्यक्ति की नाम पूछकर पीटे जाने से मौत की घटना पर कहा है कि नफरत की आग इंसान को अंधा बना देती है।बता दें कि नीमच में मुस्लिम होने का पूछकर मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। पिटने वाले बुजुर्ग का शव पुलिस को मिला था। मामले में स्थानीय भाजपा नेता का नाम सामने आते ही सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस के हमले के बाद अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मामने में बयान दिया है।राहुल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि नफरत की आग इंसान को अंधा बना देती है और जब सियासत नफरत करना सिखाती है तो लोग एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। याद रखें, मजहब आपस में बैर रखना नहीं सिखाता। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें