महावीर सिंह खुदकुशी प्रकरण- दस लाख नहीं देने पर पोक्सो का दर्ज करवा दिया मुकदमा, परेशान होकर लगा लिया था मौत को गले, दस लोगों पर केस दर्ज
करेड़ा अशोक श्रोत्रिय। ढिकानी गांव के महावीर सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मंगलवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब घटना के दूसरे दिन मृतक के पिता ने दस लोगों पर दस लाख रुपये की मांग करने व नहीं देने पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवा कर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला करेड़ा थाने में दर्ज करवाया है। उधर, मामला दर्ज होने से पहले तक महावीर का शव घर में ही पड़ा था। करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने हलचल को बताया कि रायपुर थाने के ढिकानी गांव निवासी महावीरसिंह 21 पुत्र गिरवरसिंह राजपूत की कपासन पुलिस पोक्सो एक्ट के एक मामले में तलाश कर रही थी। महावीर सिंह ने सोमवार को मनोहरपुरा में रहने वाली अपनी मौसी के खेत पर बने कमान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया था। उधर, बताया गया है कि मृतक के रिश्तेदार गुजरात में होने से शव का कल दाह-संस्कार नहीं किया गया। आज दूसरे दिन मृतक के पिता सहित अन्य लोग करेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने महावीर के परेशान होकर खुदकुशी करने की बात कहते हुये रिपोर्ट पेश की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें