ऊंची आवाज में छत पर गाता था गाना ,नाराज पड़ोसी ने घोप दिया चाकू


उदयपुर । एक युवक के सिर पर अजीब सनक सवार हो गई। पड़ोसी के छत पर तेज आवाज में गाना गाने से नाराज इस युवक ने पड़ोसी की जान लेने की ठान ली। आरोप है कि रास्ते में रोककर उसने पड़ोसी पर दनादन चाकू से कई वार किए। इस हमले में उनकी जान तो बच गई है लेकिन वो बुरी तरह जख्मी हुए हैं। अब आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ पुलिस के हत्थ चढ़ गया है। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उदयपुर पश्चिम के सर्किल ऑफिसर उपअधीक्षक जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि घटना 28 अप्रैल की है। शुरुआत में पता चला था कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने हमला किया है, लेकिन गिरफ्तार आरोपी भरत और कालू गमेती ने बताया कि उनका पड़ोसी नंदलाल गमेती छत पर खड़ा होकर ऊंची आवाज में गाना गाता है और मना करने पर भी नहीं मानता है। 

यह बात उसे नागवार गुजरती है इसलिए उसने पड़ोसी पर हमला किया है। घटना के बाद दैत्यमगरी निवासी किशनलाल गमेती ने रिपोर्ट दी थी कि उसके भाई नंदलाल पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है और उसे अस्पताल ले गए हैं। अस्पताल पहुंचा तो नंदलाल के हाथ और सिर पर चाकू के गहरे घाव थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार