एक साल से था प्रेम-प्रसंग, दो माह से लिव इन में थे, युवती ने प्रेमी के घर में दी जान

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  शहर के किशनावतों की खेड़ी में एक युवती ने प्रेमी के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि युवती का युवक से एक साल से प्रेमप्रसंग था। दोनों विगत दो माह से लिवइन रिलेशन में रह रहे थे।  पुलिस ने युवती के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा। 
प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेशकुमार शर्मा ने बीएचएन को बताया कि मूलतया बेरां हाल किशनावतों की खेड़ी निवासी मुकेश शर्मा के मकान में रविवार दोपहर ज्योति मंडल 22 ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एएसआई शर्मा का कहना है कि इस घटना के वक्त मुकेश शहर में ही आयोजित रैली में शामिल होने गया था। उसे जब इसकी सूचना मिली तो वह घर लौटा, जहां उसे ज्योति मंडल फंदे से झूलती मिली। मुकेश ने आस-पास के लोगों की सहायता से  ज्योति को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। बाद में इसकी सूचना मुकेश ने प्रताप नगर थाने में सूचना दी। एएसआई शर्मा ने बताया कि बिहार निवासी ज्रूोति मंडल, अपने परिजनों के साथ अभी यहां पटेलनगर सेक्टर 11 में किराये से रहती थी। वहीं मुकेश शर्मा भी ग्रामीण क्षेत्र का है, जो अभी अपने किशनावतों की खेड़ी स्थित मकान में ज्योति के साथ विगत दो माह से लिवइन में रह रहा था। पुलिस शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह करवायेगी। 

मुकेश से शादी की जिद कर घर छोड़ा ज्योति ने
बिहार के गौतम ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बहन ज्योति बिना शादी किये मुकेश शर्मा के साथ रह रही थी। ज्योति ने मुकेश से शादी की जिद करते हुये अपने पिता का किराये का घर छोड़ दिया था। दोनों में एक साल से प्रेम-प्रसंग था। दो माह से ज्योति व मुकेश, मुकेश के मकान में साथ रह रहे थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज