चित्तौड़ से लापता हुए जैन व्यक्ति की नीमच में पीट-पीटकर हत्या, यह रहा कारण
नीमच ।जिले के मनासा थाना क्षेत्र के रामपुरा रोड पर रतलाम के एक व्यक्ति की चित्तौड़ से लापता होने के बाद लाश मिली है उसके साथ एक संप्रदाय विशेष का व्यक्ति होने की कह कर मारपीट की गई,। इस सम्बंध में विक्षिप्त व्यक्ति का शव मिलने के बाद उसके परिजन ने पुलिस से शिकायत की है कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पीड़ित से उसकी पहचान पूछते हुए उसे बार-बार थप्पड़ मारा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, मृतक भंवरलाल जैन रतलाम जिले के सरसी गांव का रहने वाला था और 15 मई को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लापता हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि जैन शुक्रवार सुबह नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के रामपुरा रोड पर मृत मिला था। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वीडियो में पीड़ित को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति एक स्थानीय भाजपा नेता है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। वीडियो में आरोपी को पीड़ित को बार-बार थप्पड़ मारते, उसका आधार कार्ड मांगते और उससे यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि क्या उसका नाम मोहम्मद है। पुलिस ने दर्ज किया मामला मनासा पुलिस थाने के प्रभारी केएल डांगी ने कहा, 'मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके परिजनों को कथित वीडियो के बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।' वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डांगी के मुताबिक, प्रारंभिक सूचना के अनुसार वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान मनासा निवासी दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के साथ मारपीट करने वाला व्यक्ति और उसका वीडियो बनाने वाला शख्स फरार हैं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें