महिला की लाश के 10 टुकड़े कर जंगल में फेंक आया भतीजा, दीवारों पर लगे खून के धब्बे से खुली पोल

 

जयपुर में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। भतीजे ने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और शव के 10 टुकड़े कर जंगल में फेंक आया। इस हत्याकांड में चौंकाने वाली बात है कि आरोपी ने खुद महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

बता दें कि सरोज शर्मा नाम की महिला के गायब होने पर परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी। रसोई में दीवारों पर खून के दाग से हत्या का राज खुला। विद्याधर नगर थाना पुलिस शनिवार दोपहर को पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी।
आरोपी अनुज की उम्र 26 साल बताई जा रही है। अनुज अपनी रिश्तेदार सरोज शर्मा के साथ ही रहता था। उसने दो दिन पहले सरोज शर्मा की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। उसके बाद गैलडर मशीन से लाश के टुकड़े कर दिए। उसके बाद अनुज लाश के टुकड़ों को दिल्ली रोड के जंगल में फेंककर आ गया। महिला का भतीजा रसोई में लगे खून का दाग साफ कर रहा था। तभी भाई को खून का दाग साफ करते हुए बहन को शक हो गया और उसने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि अनुज ने यूट्यूब से लाश को काटने और ठिकाने लगाने के तरीके सीखे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत