कार से 12 किलो गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में गांजा सप्लाई करने की फिराक में मिले चार युवकों को 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। भीमगंज पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुये आरोपितों की कार व भी जब्त की है। वही ंप्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने उक्त गांजा गोपाल शर्मा से खरीदना स्वीकार किया है। 
भीमगंज पुलिस के अनुसार, नव नियुक्त थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि अहिंसा सर्किल रोड पर सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के पास चार संदिग्ध लड़के खड़े हैं, जिनके पास स्विफ्ट कार है। इन लड़कों के पास गांजा भी है, जिसे वे सप्लाई करने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी पांडेय मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां उनहें सफेद रंग की कार खड़ी मिली, जिस पर कोटा के नंबर लिखे थे। थाना प्रभारी ने कार के नजदीक जाकर देखा तो उसमें चार लोग बैठे मिले, जिन्हें घेरा डालकर पकड़ा। पूछताछ करने पर कार की चालक सीट पर मिले युवक ने खुद को गुर्जरों का मोहल्ला, आमली थाना काछोला निवासी कमलेंद्र सिंह पुत्र शंकरसिंह शक्तावत, नाहरगढ़ निवासी प्रधान पुत्र रामकुमार जाट, मोरलिया, बड़लियास निवासी दीपक पुत्र लक्ष्मीकांत ब्राह्मण व बड़लियास निवासी मुकेश पुत्र कन्हैयालाल जाट बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें कट्टा रखा मिला। कट्टे की जांच की तो उसमें 6 पैकेट मिले, जिनमें गांजा था। वजन करवाने पर 12 किलो ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपितों की तलाशी ली तो  कमलेंद्र के पास 32 हजार 200 रुपये, दीपक के पास 5 हजार 610 रुपये व प्रधान के पास 250 रुपये मिले। पुलिस ने नकदी, गांजा सहित कार जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इस मामले में चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। गांजा खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपितों ने उक्त गांजा गोपाल पुत्र मदनलाल शर्मा निवासी रेणवास से खरीदना बताया है। मामले में अग्रिम जांच कर रही प्रताप नगर पुलिस आरोपितों के द्वारा दी गई इस जानकारी की वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत