13 करोड़ की क्षतिग्रस्त पुलिया की जांच शुरू, मुकदमा हुआ दर्ज

 


भीलवाड़ा (राजकुमार-सम्पत माली)। नगर विकास न्यास द्वारा 13 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही पालड़ी पुलिया के क्षतिग्रस्त हिस्से का एक बड़ा भाग हटा दिया गया है। वहीं शनिवार को पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने सबूत भी जुटाए है। 
शुक्रवार सुबह इस पुलिया पर दो बड़े छेद मिलने के बाद हड़कम्प मचा था। इस संबंध में जिला कलक्टर के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है । 
शनिवार को सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रि‍णवा ने मुकदमा दर्ज होने के बाद पालड़ी पुलिया के क्षतिग्रस्त हिस्से का जायजा लिया। वहीं एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां साक्ष्य भी जुटाए है और सीमेन्ट व कंक्रीट के नमून भी लिये है। इसी दौरान जहां पहले दो बड़े छेद थे वहां करीब पन्द्रह से बीस फीट के क्षतिग्रस्त हिस्से मजदूर लगाकर छीणी हथौड़ से सीमेंट हटा दी गई है। वहां काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा उन्हें यहां काम पर लगाया है। इस बीच न्यास के निर्माण शाखा के अधिकारी जगदीश पल्सानिया ने बताया कि उन्होने कल रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिया पर तोडफ़ोड़ करने का मामला सुभाष नगर थाने में दर्ज कराया था। इसी रिपोर्ट पर आज वहां एफएसएल टीम ने जांच पड़ताल की है। उन्होंने यहां अभी किसी भी तरह के निर्माण से इन्कार किया है। 
भीलवाड़ा हलचल ने शुक्रवार को नगर विकास न्यास द्वारा बनवाई जा रही पुलिया पर दो बड़े छेद होने और एक डम्पर फंसने की खबर प्रसारित की थी। इसके बाद जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इसे गंभीरता से लिया और मौका मुआयना करने के दौरान उन्होंने इस मामले में जांच कमेटी के गठन और मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। 
न्यास की विशेषाधिकारी रजनी माधीवाल ने जांच कमेटी का गठन कर दिया और पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया।  जानकारों की माने तो पुलिया का यह हिस्सा दरक गया था लेकिन अधिकारियों ने अपना और ठेकेदार का बचाव करते हुए जिला कलक्टर और मीडिया को जानकारी दी कि इसे अज्ञात लोगों ने तोड़ा है। लोगों का कहना है कि पुलिया पर जेसीबी या तोडऩे के अन्य उपकरण का उपयोग किया जाता तो तेज आवाज होती और पास ही अस्पताल है और वहां लोगों की आवक जावक रहती है। लेकिन किसी भी ने भी तोडफ़ोड़ की न आवाज सुनी और न किसी को देखा। 
मजदूरों ने आसानी से हटाई आरसीसी रोड :
जांच के लिए शनिवार को मजदूरों ने छीणी हथौड़े और गेंती से ही दो फिट के छेद को आसानी से कुछ समय में कर दिया जबकि जानकारों का मानना है कि आरसीसी इस तरह से नहीं टूटती। इसमें कहीं न कहीं कोई कमी रही है। वीडियो में भी देख सकते है कि मजदूर किस तरह से शेष आरसीसी को हटा रहे है जिसमें उन्हें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ रही है। सीमेंट कंक्रीट हटाने के बाद करीब बीस फीट लम्बे और चार पांच फिट चौड़े स्लेब पर चारों ओर पत्थर रख दिये ताकि कोई घटना न हो। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत