शहर में फिर वारदात-दिनदहाड़े व्यापारी के घर से 1.70 लाख व गहने ले गये चोर

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस चोरियों की रोकथाम में असफल रही है। कभी शहर तो कभी गांव और कस्बों में चोर अपने हाथ की सफाई दिखा रहे हैं, लेकिन पुलिस ऐसा कुछ नहीं कर पा रही है, जिससे की इन वारदातों को रोककर आमजन के खून-पसीने की कमाई इन चोर बदमाशों के हाथों जाने से बचाई जा सके। ऐसी ही एक और वारदात शहर के माणिक्यनगर इलाके में एक व्यापारी के सूने मकान में हुई, जहां से चोर 1 लाख 70 हजार रुपये की नकदी व गहने चुरा ले गये। चोरी की वारदात से कॉलोनी के बाशिंदे दहशत में हैं।
पुलिस के अनुसार, माणिक्य नगर रामद्वारा गली में मकान नंबर 31/6 निवासी व्यापारी सुनील कुमार 52 पुत्र सुवालाल अग्रवाल ने इमरजेंसी कॉल 112 पर कॉल कर वारदात की सूचना दी। इसके बाद अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि वे, जन्म से ही स्थायी निवास कर रहे हैं। उनका बेटा आऊट ऑफ स्टेशन गया है। बेटी बाहर पढाई कर रही है। घर में वे अकेले रहते हैं। पत्नी का निधन हो चुका है। अग्रवाल का कहना है कि हमेशा की तरह सुबह दस बजे वे मकान पर ताला लगाकर दुकान पर चले गये। दिनभर दुकान पर थे। इसके बाद रात आठ बजे घर पहुंचे और ताला खोलकर अंदर गये तो चोरी का पता चला। सार-संभाल करने पर घर में फ र्नीचर की ताक में रखे 1 लाख 40 हजार रुपये व टिफिन में रखे करीब 30 हजार रुपये और सोने की दो अंगूठी गायब मिली। बीएचएन को भीमगंज पुलिस ने बताया कि व्यापारी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना