शहर में फिर वारदात-दिनदहाड़े व्यापारी के घर से 1.70 लाख व गहने ले गये चोर

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस चोरियों की रोकथाम में असफल रही है। कभी शहर तो कभी गांव और कस्बों में चोर अपने हाथ की सफाई दिखा रहे हैं, लेकिन पुलिस ऐसा कुछ नहीं कर पा रही है, जिससे की इन वारदातों को रोककर आमजन के खून-पसीने की कमाई इन चोर बदमाशों के हाथों जाने से बचाई जा सके। ऐसी ही एक और वारदात शहर के माणिक्यनगर इलाके में एक व्यापारी के सूने मकान में हुई, जहां से चोर 1 लाख 70 हजार रुपये की नकदी व गहने चुरा ले गये। चोरी की वारदात से कॉलोनी के बाशिंदे दहशत में हैं।
पुलिस के अनुसार, माणिक्य नगर रामद्वारा गली में मकान नंबर 31/6 निवासी व्यापारी सुनील कुमार 52 पुत्र सुवालाल अग्रवाल ने इमरजेंसी कॉल 112 पर कॉल कर वारदात की सूचना दी। इसके बाद अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि वे, जन्म से ही स्थायी निवास कर रहे हैं। उनका बेटा आऊट ऑफ स्टेशन गया है। बेटी बाहर पढाई कर रही है। घर में वे अकेले रहते हैं। पत्नी का निधन हो चुका है। अग्रवाल का कहना है कि हमेशा की तरह सुबह दस बजे वे मकान पर ताला लगाकर दुकान पर चले गये। दिनभर दुकान पर थे। इसके बाद रात आठ बजे घर पहुंचे और ताला खोलकर अंदर गये तो चोरी का पता चला। सार-संभाल करने पर घर में फ र्नीचर की ताक में रखे 1 लाख 40 हजार रुपये व टिफिन में रखे करीब 30 हजार रुपये और सोने की दो अंगूठी गायब मिली। बीएचएन को भीमगंज पुलिस ने बताया कि व्यापारी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत