शहर में फिर वारदात-दिनदहाड़े व्यापारी के घर से 1.70 लाख व गहने ले गये चोर
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस चोरियों की रोकथाम में असफल रही है। कभी शहर तो कभी गांव और कस्बों में चोर अपने हाथ की सफाई दिखा रहे हैं, लेकिन पुलिस ऐसा कुछ नहीं कर पा रही है, जिससे की इन वारदातों को रोककर आमजन के खून-पसीने की कमाई इन चोर बदमाशों के हाथों जाने से बचाई जा सके। ऐसी ही एक और वारदात शहर के माणिक्यनगर इलाके में एक व्यापारी के सूने मकान में हुई, जहां से चोर 1 लाख 70 हजार रुपये की नकदी व गहने चुरा ले गये। चोरी की वारदात से कॉलोनी के बाशिंदे दहशत में हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें