बडलियास में स्वास्थ्य मेला आयोजित 200 मरीजो ने करवाया उपचार
बड़लियास (रोशन वैष्णव )बडलियास कस्बे में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में 200 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व उपचार लिया बीपी शुगर आंख नाक कान गला सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की गई । मेले में आमा ,गेंदलिया, बडलियास ,जीवा खेड़ा सहित विभिन्न ग्रामों के मरीजों ने अपना इलाज करवाया। इस मौके पर चिकित्सक डॉक्टर मो. कमाल,मो. इब्राहिम ,आँख रोग के भवर चौधरी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्यकर्मी सुरेश सेन ,राजेन्द्र रेगर रवि पाराशर योगेश टेलर सांवरमल सोनी सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम मौजूद रही। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें