घर से नाराज होकर निकले सरवाड़ के युवक की 24 घंटे बाद बरुंदनी इलाके में मिली लाश, हादसा या खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  अजमेर जिले के सरवाड़ के एक युवक की बुधवार सुबह भीलवाड़ा के बरुंदनी इलाके में पारसोली स्टेशन क्षेत्र में ट्रैक के पास लाश पाई गई। युवक लाश मिलने से 24 घंटे पहले किसी बात से नाराज होकर अपने घर से निकला था। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि युवक ने चलती ट्रैन से कूद कर आत्महत्या की, या फिर वह नींद के चलते चलती ट्रैन से गिर गया। वास्तविकता पुलिस जांच से सामने आ पायेगी। फिल्हाल पुलिस ने युवक की मौत को लेकर जांच शुरु कर दी। 
 बीगोद थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बीएचएन को बताया कि  बुधवार सुबह करीब दस बजे पारसोली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से सटकर युवक की लाश पाई गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर बरुंदनी चौकी स्टाफ व थाना प्रभारी वर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहां एक 20 साल के युवक की लाश पड़ी मिली, जो अज्ञात थी। लाश के पास मोबाइल भी मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडलगढ़ अस्पताल भिजवा दिया। वहीं परिजनों के आने के बाद शव की पहचान अजमेर जिले के सरवाड़ निवासी घनश्याम 20 पुत्र सीताराम रैगर के रूप में कर ली गई। 
थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि लाश मिलने से 24 घंटे पहले घनश्याम किसी बात से नाराज होकर घर से निकल गया था। इसके बाद उसकी लाश मिली। ऐसे में पुलिस का मानना है कि घनश्याम ने या तो चलती ट्रैन से कूदकर खुदकुशी कर ली या फिर वह  रात को किसी पैसेंजर ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी का कहना है कि युवक ने अपने मोबाइल से किसी को लोकेशन भी भिजवाई थी। कल शाम को ही परिजनों ने सरवाड़ थाने में घनश्याम की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। बीगोद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना