घर से नाराज होकर निकले सरवाड़ के युवक की 24 घंटे बाद बरुंदनी इलाके में मिली लाश, हादसा या खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  अजमेर जिले के सरवाड़ के एक युवक की बुधवार सुबह भीलवाड़ा के बरुंदनी इलाके में पारसोली स्टेशन क्षेत्र में ट्रैक के पास लाश पाई गई। युवक लाश मिलने से 24 घंटे पहले किसी बात से नाराज होकर अपने घर से निकला था। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि युवक ने चलती ट्रैन से कूद कर आत्महत्या की, या फिर वह नींद के चलते चलती ट्रैन से गिर गया। वास्तविकता पुलिस जांच से सामने आ पायेगी। फिल्हाल पुलिस ने युवक की मौत को लेकर जांच शुरु कर दी। 
 बीगोद थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बीएचएन को बताया कि  बुधवार सुबह करीब दस बजे पारसोली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से सटकर युवक की लाश पाई गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर बरुंदनी चौकी स्टाफ व थाना प्रभारी वर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहां एक 20 साल के युवक की लाश पड़ी मिली, जो अज्ञात थी। लाश के पास मोबाइल भी मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडलगढ़ अस्पताल भिजवा दिया। वहीं परिजनों के आने के बाद शव की पहचान अजमेर जिले के सरवाड़ निवासी घनश्याम 20 पुत्र सीताराम रैगर के रूप में कर ली गई। 
थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि लाश मिलने से 24 घंटे पहले घनश्याम किसी बात से नाराज होकर घर से निकल गया था। इसके बाद उसकी लाश मिली। ऐसे में पुलिस का मानना है कि घनश्याम ने या तो चलती ट्रैन से कूदकर खुदकुशी कर ली या फिर वह  रात को किसी पैसेंजर ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी का कहना है कि युवक ने अपने मोबाइल से किसी को लोकेशन भी भिजवाई थी। कल शाम को ही परिजनों ने सरवाड़ थाने में घनश्याम की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। बीगोद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत