विवाह समारोह से 25 लाख के सोने की चोरी का नहीं लगा सुराग
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा के मणियार काॅटेज से 2 दिसम्बर को विवाह समारोह के दौरान 25 लाख रू के आभूषण से भरा बेग चोरी होने के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। टोंक जिले के मालपुरा से शाहपुरा के मणियार काॅटेज में शादी समारोह में शरीक होने शाहपुरा आये एक परिवार का समारोह के दौरान नकदी व सोने के गहने रखा बैग चोरी हो गया। मणियार कॉटेज में वारदात के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। शाहपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें