| भीलवाड़ा बीएचएन । मांडल पुलिस ने 2.89 करोड़ का माल लदा वाहन चोरी के मामले का गुरुवार को खुलासा किया है। इस वारदात में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर 25 टन कॉपर बरामद किया है। पुलिस को अब मास्टर माइंड सहित 6 अन्य आरोपितों की तलाश है। मांडल पुलिस ने बीएचएन को बताया कि पकड़े गये आरोपितों में पोटलां निवासी निर्मल कुमार पुत्र ओमप्रकाश खोईवाल व कोशीथल निवासी मुकेश पुत्र भूरालाल तेली शामिल हैं। वारदात के मास्टर माइंड सहित आधा दर्जन और आरोपितों की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस ने रायपुर थाना सर्किल के अर्जुनपुरा इलाके में जमीन में दबाकर रखा करीब 25 टन कॉपर बरामद कर लिया है। वहीं 11 टन माल की बरामदगी अभी ओर की जानी है। वहीं पुलिस चोरी किया ट्रेलर खाली और लावारिस हालत में पाली जिले के देसूरी इलाके से बरामद कर पहले ही ले आई थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि अब तक चोरी गये वाहन चालक का कोई रोल इस वारदात को लेकर सामने नहीं आया है। जबकि इस वाहन चालक को एफआईआर में नामजद किया गया था। मास्टर माइंड सहित इनकी है तलाश पुलिस का कहना है कि रईश पुत्र फिरोज खां कायमखानी निवासी शाहपुरा, आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला पुत्र हबीब खां कायमखानी भीमपुरा, कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पुत्र अंबालाल कुमावत निवासी सुरास थाना रायपुर, साहिल पुत्र सफी मोहम्मद निवासी कोशिथल, अनिल पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी बोराणा और मुकेश पुत्र भंवरलाल रेगर निवासी बोराणा की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। आरोपी आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला कंपनी के ही ट्रेलर का है चालक पुलिस का कहना है कि आरोपित आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला इसी कंपनी के ट्रेलर पर चालक है। उसे मालुम था कि यह तांबे से भरा ट्रेलर है जिसका चालक भीलवाड़ा निवासी होने से इसको होटल पर खड़ा करके गांव जाकर आता है। इस पर आरिफ ने अपने साथी रईश कायमखानी को इसकी जानकारी दी । रईश के साथ मिलकर तांबे से भरा ट्रक चोरी करने की योजना बनाई । ऐसे दिया वारदात को अंजाम 26 नवंबर को चालक शोकिन गुर्जर, श्री जी होटल पर टे्रेलर छोड़कर गांव चला गया, अगले दिन रईश ने योजनाबद्ध तरीके से आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला जो कि ट्रक ड्राइवर है, उसे रईश द्वारा टे्रेलर चुराकर हरिपुरा चौराहा तक छोडऩे का काम दिया गया। हरिपुरा चौराहे पर पहले से ही मौजूद मुकेश तेली, साहिल , निर्मल खटीक, अनिल व मुकेश रेगर मोजुद थे, जिनको तांबे से भरा ट्रेलर सौंप दिया । वहां से अन्य आरोपित माल को खुर्द बुर्द करने के लिए कन्हैयालाल उर्फ कान्हा द्वारा बताये सुनसान जगह ले गये । जहां कन्हैयालाल उर्फ कान्हा जेसीबी के साथ मौजूद था । उसने े जेसीबी से गड्डा खोदकर तांबे को दफना दिया। ट्रक पाली के सुनसान जंगल में लावारिस छोड़ आये। ये थे टीम में मांडल थानाधिकारी, एएसआई चिराग अली, एएसआई जेठमल, एचसी अनिल कुमार, कांस्टेबल राजेन्द्र ,राकेश, जयप्रकाश, जगदीश, कैलाश, सूर्यप्रकाश, बनवारी व सायबर सैल टीम शामिल थी। ये थी वारदात बता दें कि हरियाणा निवासी व इंनलेण्ड वल्र्ड लोजिस्टीक, प्राईवेट लिमिटेड, यु0 वी0 आई0 पी0 रोड वडोदरा (गुजरात) के ब्रांच मैनेजर सुरेन्द्र सिंह दहिमा ने पिछले गुरुवार को एफआईआर दर्ज करवाई थी कि 25 नवंबर 2022 को न्यू हरियाना राजस्थान ट्रासपोर्ट वापे की ओर से श्याम ट्रांसपोर्ट कम्पनी, जयपुर के एक वाहन को उसका चालक, रेहड़, शाहपुरा निवासी शोकिन पुत्र रामदेव गुर्जर, मैसर्स हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी का माल परिवादी की कम्पनी से लोड करके फरीदाबाद के लिये रवाना किया। माल अगली पार्टी के यहां 28 नवंबर 2022 तक पहुंचना था. लेकिन समय पर माल नही पहुंचने पर सुरेंद्र सिंह ने वाहन मालिक और कम्पनी के मैनेजर ने न्यू हरियाणा राजस्थान ट्रासपोर्ट कम्पनी को फोन से सूचित किया । कंपनी को बताया गया है कि यह वाहन माल सहित 26 नवंबर 2022 को शाम 8 बजे शाहपुरा चौराया, माण्डल पर स्थित श्रीजी होटल पर वाहन को खड़ा करके होटल मालिक देबीलाल पुत्र गणेश माली, निवासी रणिकपुरा, को वाहन नम्बर दर्ज करवाकर उसके पार्किंग एरिये में खड़ा किया। इसके बाद ड्राईवर शोकिन गुर्जर अपने गांव रेहड चला गया था । 29 नवंबर 2022 को सुबह करीब 11 बजे चालक वाहन में भरे माल की डिलेवरी देने के लिये आया तो देखा कि जहां माली भरी गाड़ी खड़ी की, वह वहां नहीं मिली। | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें