बड़ी वारदात- 2.89 करोड़ का माल लदा वाहन चोरी, चालक पर शक, एफआईआर दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।गुजरात से फरीदाबाद के लिए लदान किया गया माल मांडल थाना इलाके में शाहपुरा चौराहे से वाहन सहित चोरी हो गया। चोरी गये माल की कीमत 2 करोड़ 89 लाख, 11 हजार 430 रुपये बताई गई है। इस बड़ी वारदात को लेकर कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने वाहन चालक पर ही चोरी की शंका जाहिर करते हुये मांडल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
मांडल पुलिस ने बीएचएन को बताया कि हरियाणा के हिसार जिले के नलवा निवासी व इंनलेण्ड वल्र्ड लोजिस्टीक, प्राईवेट लिमिटेड, शाखा कार्यालय 116 साकार काम्पलेक्स न्यु0 वी0 आई0 पी0 रोड वडोदरा (गुजरात) के  ब्रांच मैनेजर सुरेन्द्र सिंह पुत्र होसीयार सिहं दहिमा ने गुरुवार को रिपोर्ट दी। सुरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि 25 नवंबर 2022 को न्यू हरियाना राजस्थान ट्रासपोर्ट वापे की ओर से श्याम ट्रांसपोर्ट कम्पनी, जयपुर के एक वाहन आर जे 14 जी के 4486  टाटा सिगना 4923 को उसका चालक, रेहड़, शाहपुरा निवासी शोकिन पुत्र रामदेव  गुर्जर, मैसर्स हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी का माल परिवादी की कम्पनी से बिल्टी नम्बर जी 259090304- सिरियल नम्बर डी 18304 दिनांक 25-11- 022 बिल नम्बर एचएलडब्ल्यू / 23001432 दिनांक 25-11-2022 ईवे बिल नम्बर 661491590595 कीमत 98,04,810 /- रुपये, रिफाईन्ड कॉपर वायर साईज 1.35 एमएम, नेट वजनी 12678 किलो व बिल नम्बर एचएलडब्ल्यू / 23001431 ईवे बिल नम्बर 611491589613, जिसकी कीमत 1,91,06,620/- रुपये, कॉपर राड, साईज 8 एमएम, वजनी 24804 किलो, इन दोनों बिलो की कुल कीमत मय जीएसटी 2,89,11,430 /- रूपये है। यह माल  लोड करके फरीदाबाद के लिये रवाना किया।  माल अगली पार्टी के यहां 28 नवंबर 2022 तक पहुंचना था. लेकिन समय पर माल नही पहुंचने पर परिवादी ने वाहन मालिक और कम्पनी के मैनेजर ने न्यू हरियाणा राजस्थान ट्रासपोर्ट कम्पनी को फोन से सूचित किया । कंपनी को बताया गया है कि  यह वाहन माल सहित  26 नवंबर 2022 को शाम 8 बजे शाहपुरा चौराया, माण्डल पर स्थित श्रीजी होटल पर वाहन को खड़ा करके होटल मालिक देबीलाल पुत्र गणेश माली, निवासी रणिकपुरा, को वाहन नम्बर दर्ज करवाकर उसके पार्किंग एरिये में खड़ा किया। इसके बाद ड्राईवर शोकिन गुर्जर अपने गांव रेहड चला गया था ।  29 नवंबर 2022 को सुबह करीब 11 बजे चालक वाहन में भरे माल की डिलेवरी देने के लिये आया तो देखा कि जहां माली भरी गाड़ी खड़ी की, वह वहां नहीं मिली। 
परिवादी ने रिपोर्ट में शंका जाहिर की कि गाडी का चालक शोकिन गुर्जर ने यह  वाहन व माल को चोरी कर लिया है या चोरी करवाने में सहयोग किया है । परिवादी का कहना था कि वह चोरी के सामान को तलाश करने में व्यस्त थे, इसके चलते यह रिपोर्ट आज पेश की। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर  मामला जुर्म धारा 407. 420 आईपीसी के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर को उगमा राम को दी है। हालांकि आज ही सब इंस्पेक्टर का मांडल से तबादला हो गया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना