माइनिंग में निवेश के नाम पर 30 लाख रुपये हड़पे, राजस्थान विश्व विद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पर एफआईआर दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान विश्व विद्यालय, जयपुर के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर अलवर के एक व्यक्ति से माइनिंग में निवेश के नाम 30 लाख रुपये हड़पने के आरोप लगे हैं। पीडि़त ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को शिकायत दी। इसके बाद आसींद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। इंद्रा कॉलोनी, अलवर निवासी उत्तम 50 पुत्र किशनसिंह सैनी ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी कि खेड़ी, अलवर निवासी राजस्थान विश्व विद्यालय जयपुर में कार्यरत असोसिएटस प्रोफेसर गजेन्द्र सिंह पुत्र बलराज सिंह जाट परिवादी का पूर्व परिचित होने से जनवरी 2021 में परिवादी से कहा कि राजस्थान विश्व विद्यालय जयपुर का बड़ा अधिकारी होकर ग्राम धौली तहसील आसीन्द में खनिज का बहुत ही बड़ा कारोबार करता है। धोली की माइनिंग कारोबार में निवेश करने पर बहुत अच्छा मुनाफा अदा करने की बात कही। इसके बाद गजेंद्र सिंह अपने साथ लेकर ग्राम धोली अपने वाहन में अपने साथ बैठाकर लेकर आया। गजेन्द्र सिंह ने माईनिंग कारोबार के बारे में बताकर कहा कि अगर आप माईनिंग क्षेत्र ग्राम धौली में 30 लाख रूपये 03 वर्ष के लिए निवेश करते है अर्थात 03 वर्ष के लिए 26 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2024 तक के रहेगा यानि प्रत्येक वर्ष माह मार्च से फरवरी के मध्य 10 माह के लिए 3 लाख रूपये गजेन्द्र सिंह परिवादी को अदा करेगा । प्रत्येक वर्ष में माह अगस्त सितम्बर (वर्षाकालीन समय) को छोड़कर उक्त राशि तीन लाख रूपये प्रत्येक वर्ष के 10 माह के लिए अदा की जायेगी अर्थात गजेन्द्र सिंह परिवादी को 26 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2024 के मध्य कुल 30 किश्तों में 3 लाख रूपये प्रतिमाह परिवादी को अदा करेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें