पत्नी ने केस लगाये तो पति ने दी धमकी- केस उठा लेना नहीं तो 35 टुकड़े कर एक-एक टुकड़ा कुत्तो को खिला दूंगा- पीडि़ता ने एसपी से की शिकायत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। दहेज की मांग को लेकर घर बदर की गई पत्नी ने जब दहेज यातना व भरण पोषण के केस लगाये तो पति ने उसे धमकी दी कि केस उठा लेना, नहीं तो दिल्ली में जिस महिला के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिये थे, उसी तर्ज पर तेरे भी 35 टुकड़े कर फ्रीज में रखकर एक-एक टुकड़ा कुत्तों को खिला दूंगा।  यह शिकायत पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से की। इस पर शंभुगढ़ पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
शंभुगढ़ पुलिस के अनुसार, बिमला देवी उर्फ विमला निवासी दोला का खेड़ा हाल भैंरूखेड़ा  ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में  पति गोपाल पुत्र भैरूलाल गुर्जर,  निवासी दोला का खेडा, श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी  गोपाल गुर्जर को आरोपित बनाया है। बिमला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह बचपन में  2004 मे गोपाल गुर्जर के साथ हुआ था। बालिग होने पर वह गोपाल की प नी बनकर गई।  दाम्पत्य जीवन का निर्वहन किया।  तीन संतानों प्रिंस, सकीना उर्फ  डिटू व निखिल उर्फ नकील का जन्म हुआ।  गोपाल का व्यवहार बच्चों के जन्म के बाद से ही क्रुरतापूर्ण हो गया और  पैसे की मांग कर मारपीट करने लगा व दहेज की मांग को लेकर  2020 में उसे  पहने हुए कपड़ो में  बच्चो सहित घर से  निकाल दिया और  अन्य महिला पुष्पा देवी  के साथ दूसरा विवाह कर लिया। 
बिमला ने  बदनौर में दहेज की मांग कर मारपीट करने संबंध में मामला दर्ज करवाया एवं भरण पोषण के लिए आसींद न्यायालय में प्रार्थना-पत्र पेश किया। इससे बचने के लिए आरोपित गोपाल  करीब 06 माह पूर्व परिवादिया के पास आया और  विश्वास में लेकर  अच्छा रखने व बच्चों का भरण पोषण करने व दूसरी पत्नी पुष्पा के साथ नही ंरहने आदि का विश्वास दिलाया। बिमला ने बच्चो के खातिर गोपाल की बात पर विश्वास कर लिया और उसके साथ चली गई । वहां जाने के बाद   कुछ दिन तो उसे ठीक रखा लेकिन पुन: उसे  तंग एवं प्रताडि़त करने लगा। 
गोपाल ने बिमला से कहा कि दोनों मुकदमें उठा ले तभी तुझे रखूंगा, जिस परउसने पति गोपाल से कहा कि मैने मुकदमा लगा रखा है. इसलिए तुम मुझे अच्छा रख रहे हो, अभी मैं आपके उपर विश्वास नहीं कर सकती, इतना कहते ही गोपाल ने परिवादिया के साथ मारपीट की ओर पुष्पा को अपने पास बुलाया। दोनों ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया।बिमला का कहना है कि वह बच्चों के खातिर सब कुछ सहन करती  रही ।  8 दिसंबर 2022 को सुबह करीब 10 बजे   घर पर घेरलु कार्य कर रही थी कि तभी  पुष्पा ने घर पर आकर गाली गलौच करने लगी और गोपाल को भी फोन कर बुला लिया। दोनो  हाथ में लाठियां लेकर आये और आते ही पुष्पा, बिमला की  चोटी पकड़कर घसीटते हुए कमरे में ले गयी और गोपाल ने दरवाजा बंद कर  लाठियों से मारपीट की। उसे अधमरा समझकर छोड़  गये और जाते जाते धमकी देकर गये कि चुपचाप मुकदमे उठा लेना नहीं तो दिल्ली में जिस महिला के 35 टूकड़े किये, तेरे भी 35 टुकड़े कर फ्रीज में रखकर एक-एक टुकड़ा कुत्तो को खिला दूंगा।  जिससे वह डर गयी। पीहर पक्ष को फोन करने पर वे लेने आये। बिमला का आरोप है कि 8 दिसंबर को शंभुगढ़ थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन गोपाल बजरी माफिया होने से थाने में सांठ-गांठ कर कोई कार्यवाही नहीं होने दी और उल्टा परिवादिया व पीहरपक्ष  को धमकाने लगा कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते है. पुलिस से मेरी अच्छी सांठ गांठ है, रात दिन मेरा थाने में आना जाना रहता है तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत