हाइवे पर व्यापारी से 35 लाख रुपए लूटे

बीकानेर

डूंगरगढ़ की कृषि उपज मंडी के व्यापारी के साथ सोमवार की शाम लूट हो गई है। करीब पैंतीस लाख रुपए लूटकर युवक भाग निकले हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला गया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है। उसे श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल पहुंचाया गया है।

सोमवार शाम को कृषि उपज मंडी की दुकान गुरू हंसोजी ट्रेडिंग कम्पनी के व्यापारी भागीरथ नाथ पुत्र सुखरामनाथ ज्याणी अपनी दुकान से लौट रहे थे और रास्ते में कुछ लोगों ने लूट की। भागीरथ नाथ अपनी स्विफ्ट कार में श्रीडूंगरगढ़ मंडी से अपने गांव लिखमादेसर जा रहा था। स्टेट हाईवे पर ठुकरियासर से लिखमादेसर फांटे पर मुड़ने के लिए गाड़ी की स्पीड कम हुई तो पीछे से एक बाईक पर सवार दो युवकों ने अपनी मोटरसाईकिल उसकी गाड़ी के आगे लगा दी। भागीरथ नाथ ने गाड़ी का शीशा नीचे कर बात करनी चाही, तभी हाथ में मिर्च पाउडर लिए आए युवक ने भागीरथ के मुंह पर मिर्च फैंक दी।

ये मिर्च उसकी आंखों में गई। वो कुछ समझ पाता, उससे पहले उसकी कार में रखे करीब पैंतीस लाख रुपए लूट लिए गए। भागीरथ नाथ के चिल्लाने की आवाज सुन कर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं उसे संभाला। भागीरथ को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं। उधर, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने पूरे एरिया में नाकेबंदी कर दी है। स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर पुलिस तैनात है। आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोका जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत