हाइवे पर व्यापारी से 35 लाख रुपए लूटे
बीकानेरडूंगरगढ़ की कृषि उपज मंडी के व्यापारी के साथ सोमवार की शाम लूट हो गई है। करीब पैंतीस लाख रुपए लूटकर युवक भाग निकले हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला गया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है। उसे श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल पहुंचाया गया है। सोमवार शाम को कृषि उपज मंडी की दुकान गुरू हंसोजी ट्रेडिंग कम्पनी के व्यापारी भागीरथ नाथ पुत्र सुखरामनाथ ज्याणी अपनी दुकान से लौट रहे थे और रास्ते में कुछ लोगों ने लूट की। भागीरथ नाथ अपनी स्विफ्ट कार में श्रीडूंगरगढ़ मंडी से अपने गांव लिखमादेसर जा रहा था। स्टेट हाईवे पर ठुकरियासर से लिखमादेसर फांटे पर मुड़ने के लिए गाड़ी की स्पीड कम हुई तो पीछे से एक बाईक पर सवार दो युवकों ने अपनी मोटरसाईकिल उसकी गाड़ी के आगे लगा दी। भागीरथ नाथ ने गाड़ी का शीशा नीचे कर बात करनी चाही, तभी हाथ में मिर्च पाउडर लिए आए युवक ने भागीरथ के मुंह पर मिर्च फैंक दी। ये मिर्च उसकी आंखों में गई। वो कुछ समझ पाता, उससे पहले उसकी कार में रखे करीब पैंतीस लाख रुपए लूट लिए गए। भागीरथ नाथ के चिल्लाने की आवाज सुन कर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं उसे संभाला। भागीरथ को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं। उधर, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने पूरे एरिया में नाकेबंदी कर दी है। स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर पुलिस तैनात है। आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोका जा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें