हथियार सप्लायर रेबट गिरफ्तार, युवक के साथ मिलकर एमपी से लाया था 3 पिस्टल, पुलिस कर चुकी है बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। हथियार तस्करों व अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को नित नई सफलता हांसिल हो रही है। ऐसी ही एक और कार्रवाई करते हुये कोतवाली पुलिस ने हथियार सप्लायर बबलु उर्फ रेबट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि रेबट, एक अन्य युवक के साथ मिलकर अब तक पांच पिस्टल शहरी क्षेत्र में बैच चुका है। खास बात यह है कि इससे पिस्टलें खरीदने वाले सभी लोग गिरफ्तार हो चुके और पिस्टलें भी बरामद कर ली गई। आरोपित एमपी से यह हथियार लाया था। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें