हथियार सप्लायर रेबट गिरफ्तार, युवक के साथ मिलकर एमपी से लाया था 3 पिस्टल, पुलिस कर चुकी है बरामद

 

 भीलवाड़ा  बीएचएन। हथियार तस्करों व अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को नित नई सफलता हांसिल हो रही है। ऐसी ही एक और कार्रवाई करते हुये कोतवाली पुलिस ने हथियार सप्लायर बबलु उर्फ रेबट  को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि रेबट, एक अन्य युवक के साथ मिलकर अब तक पांच पिस्टल शहरी क्षेत्र में बैच चुका है। खास बात यह है कि इससे पिस्टलें खरीदने वाले सभी लोग गिरफ्तार हो चुके और पिस्टलें भी बरामद कर ली गई। आरोपित एमपी से यह हथियार लाया था। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक गिरवर सिंह ने मुखबिर  सूचना पर पिछले दिनों जमना विहार चौराहे के आगे से देसी पिस्टल बैचने की फिराक में जैन मार्बल की गली, कांवाखेड़ा निवासी लखन 27 पुत्र भंवर जाट को गिरफ्तार कर देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये थे।  लखन को जांच अधिकारी एएसआई ओपी सैन ने न्यायाधीश के सामने पेश कर दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह एक अन्य युवक के साथ मिलकर लिया है। उससे हथियार की खरीद-फरोख्त के संबंध में पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपित ने कबूल किया कि यह पिस्टल उसने बबलू उर्फ रेबट से खरीदी थी। पुलिस ने बबलू को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह एक अन्य युवक के साथ मिलकर हथियार बैच रहा था। उसने बताया कि वह तीन हथियार, दूसरे युवक के साथ मिलकर इंदौर से आगे किसी स्थान से खरीदकर लाया था। खरीदफरोख्त के दौरान उसका साथी उसे चौराहे पर बैठाकर चला गया, जो हथियार लेकर आया था। उसने साथी के साथ दो अन्य हथियार भी शहरी क्षेत्र से खरीदे थे। जांच अधिकारी सैन का कहना है कि रेबट व उसके साथी द्वारा बैचे गये सभी पांच हथियार पुलिस खरीदारों से बरामद कर चुकी है। पुलिस ने आरोपित लखन व बबलु को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा