दबगों ने 3 दलित लोगों के काट दिए पैर, फिर सरियों और डंडों से पीटा...क्रूरता ऐसी की रूह कांप जाए
अलवर में कुछ महीनों पहले एक और पुलिस अधीक्षक को लगाया गया है अब वहां पर दो एसपी काम संभाल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी अपराध है कि काबू में आना तो दूर तेजी से बढ़ रहा है। अपराध भी ऐसा कि पुलिस का कोई खौफ ही नहीं....। दबंगों ने इसी तरह के एक अपराध को रविवार शाम अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामला अलवर जिले के रेणी इलाके का है। जमीन का मामूली विवाद, इतना बढ़ गया कि पैर काट दिए तीन लोगों के जबरन घर में घुसकर मकान को जला डाला |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें