बस कंडक्टर पर हमला, बस मालिक ने भाग कर बचाई जान, 49 हजार लूटे, बस में तोडफ़ोड़, दो कारों से आये हमलावर

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। पूना से नागौर जा रही  बस के कंडक्टर पर दो कारों से आये लोगों ने हमला कर दिया और जातिगत अपमानित कर 49 हजार रुपये लूट लिये। बस मालिक ने भाग कर जान बचाई। वहीं इन आरोपितों की बसें भी वहां आ गई, जिनके चालकों ने पीडि़त को बस से कुचलने की कोशिश की। वारदात रायला थाने के लांबिया टोल क्षेत्र की बताई गई है। रायला पुलिस ने कंडक्टर की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नागौर जिले के मोगास गांव निवासी सांवरमल पुत्र अमराराम मेघवाल ने रायला थाने में रिपोर्ट दी कि वह पूना-नागौर के बीच संचालित बस में कंडक्टरी करता है। बस में वह पूना से नागौर जा रहा था।  बस मालिक देवाराज  भी साथ में थे । बस जैसे ही रायला टोल टैक्स से निकली कि सामने से 2 कारो में  आये दिनेश ईनाणीया व कालूराम  और 6-7 अन् व्यक्तियों ने बस को रुकवा लिया। इन लोगों ने कंडक्टर सांवरमल को बस से नीचे पटका और जानलेवा हमला कर दिया। लाठियों, डंडों व सरियों से  कंडक्टर को पीटकर अधमरा कर दिया। हाथों की अंगुलियां तोड़ दी। इसके बाद बस के पूरे शीशे तोड़ दिये। बस में तोडफ़ोड़ की । इसके बाद आरोपितों ने कंडक्टर सांवरमल से  49 हजार रुपये लूट लिये। परिवादी के बस मालिक ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पीछे से  दिनेश इनाणीया की दोनो बसें जो पूना से नागौर चलती है। वो बसें भी आ गई। इन बसों के चालकों ने पीडि़त पक्ष पर बस चढाने की कोशिश की । दोनों बसों के स्टॉफ ने भी मारपीट की। इनमें चालक संपत शर्मा और सुरेश छरेग थे। कंडक्टर सांवरमल ने इन लोगों पर उसे पूर्व में भी धमकी देने का आरोप लगाया है। सांवरमल का कहना है कि मारपीट व तोडफ़ोड़ के बाद परिवादी और बस ड्राइवर  जान बचा के भागे अजमेर बाइपास पर बस खडी कर  वापस रायला आये और रिपोर्ट दी। 
रायला पुलिस ने बीएचएन से कहा कि कंडक्टर सावंरमल मेघवाल की इस रिपोर्ट पर मारपीट, चोरी व जातिगत अपमानिक तरने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस केस की जांच डीएसपी गुलाबपुरा लोकेश मीणा कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत