बस कंडक्टर पर हमला, बस मालिक ने भाग कर बचाई जान, 49 हजार लूटे, बस में तोडफ़ोड़, दो कारों से आये हमलावर
भीलवाड़ा बीएचएन। पूना से नागौर जा रही बस के कंडक्टर पर दो कारों से आये लोगों ने हमला कर दिया और जातिगत अपमानित कर 49 हजार रुपये लूट लिये। बस मालिक ने भाग कर जान बचाई। वहीं इन आरोपितों की बसें भी वहां आ गई, जिनके चालकों ने पीडि़त को बस से कुचलने की कोशिश की। वारदात रायला थाने के लांबिया टोल क्षेत्र की बताई गई है। रायला पुलिस ने कंडक्टर की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें