पहाड़ों पर बर्फबारी का असर- 4 डिग्री पहुंचा पारा, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान के कई जिलों में पारा लगातार गिर रहा है. कोटा और उदयपुर में मिनिमम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. माउंट आबू पर लगातार बर्फ जम रही है पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानीं इलाकों में भी दिखने लगा है.उत्तर भारत के राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है. यहां सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ने लगा है. लोग घरों से बाहर निकलते समय खासा एहतियात बरत रहे हैं. कई राज्यों में शीतलहर भी चल रही है. हालांकि धूप निकलने की वजह से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. श्री गंगानगर में इतना रहेगा तापमान सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू में 5-6 दिन से जम रही बर्फ | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें