राहुल, प्रियंका के साथ 76वां बर्थडे मनाने राजस्थान पहुंची सोनिया, भारत जोड़ो यात्रा में भी हो सकती शामिल
राजस्थान जिले के सवाई माधोपुर में स्थित रणथम्भौर के नेशनल पार्क में कांग्रेस के दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अलग-अलग समय में हेलीकॉप्टर से शेरपुर हेलीपैड पहुंचे. इस समय पूरा गांधी परिवार रणथम्भौर नेशनल पार्क में आया हुआ है. रणथम्भौर के नेशनल पार्क में सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका वाड्रा और बेटे राहुल गांधी के साथ अपना 76वां जन्मदिन मनाने पहुंची हुई हैं. गुरुवार सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर सोनिया का हेलीकॉप्टर लैंड किया. सड़क मार्ग से प्रियंका गांधी 11 बजे रणथम्भौर पहुंचीं. प्रियंका गांधी के रणथम्भौर पहुंचने के बाद एक बजकर 20 मिनट पर राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से रणथम्भौर पहुंचे थे. पिछले साल प्रियंका गांधी ने भी अपना जन्मदिन इसी होटल शेर बाग में मनाया था. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार शाम को रणथंभौर भ्रमण किया. सोनिया गांधी को दो स्थानों पर एक नर व एक मादा बाघ देखने को मिले. सोनिया गांधी लगभग 2 घंटे तक रणथम्भौर के जंगल में रही और वन्यजीवों की अठखेलियां देखीं. सोनिया गांधी पहले जोगी महल पहुंची और कुछ देर वहां रुकीं. सोनिया गांधी अपने पति राजीव गांधी के साथ दिसंबर 1985 में भी रणथम्भौर आई थीं और सात दिन तक अमिताभ बच्चन व राजीव गांधी का परिवार रणथंभौर के जंगल में स्थित जोगी महल पर रहे थे. गुरुवार को 37 साल बाद एक बार फिर दिसम्बर माह के सर्दी केमौसम में सोनिया गांधी ठीक उसी जगह पहुंची और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. सोनिया गांधी खुली जिप्सी में बैठकर रणथंभौर भ्रमण के लिए चली गई. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मलिक तालाब की पाल पर बाघिन को देखा उसके बाद गुलर कूई नामक स्थान पर एक नर बाघ को देखा. सोनिया गांधी ने लगभग 2 घंटे रणथम्भौर के जंगल में व्यतीत किए. 3 दिन के लिए होटल बुक राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के आपसी विवाद को सुलझाने पर भी विचार किया जा सकता है. रणथम्भौर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की एक साथ मौजूदगी के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस व गांधी परिवार के निर्णय में अहम भूमिका निभाने वाले कुछ खास लोग भी आ सकते हैं. गांधी परिवार का 3 दिन तक रणथंभौर में ठहराव बताया जा रहा है. हालांकि होटल शेर बाग में 12 दिसंबर तक अन्य पर्यटकों की बुकिंग बंद कर दी है. | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें