पुलिया के निर्माण सामग्री की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला हुआ खुलासा, जांच के पहले ही क्षतिग्रस्त जगह से हटा दी सीमेंट और कंक्रीट
भीलवाड़ा (राजकुमार-सम्पत माली)। पालड़ी पुलिया पर एफएसएल की प्रारम्भिक जांच में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है। जहां से पुलिया दरकी है वहां सीमेंट और गिट्टी की मात्रा नाममात्र की पाई गई है। जांच के लिए टीम ने स्लैब पर गड्ढा किया तो कोई परेशानी नहीं आई और साधारण दीवार की तरह उसमें खड्डा हो गया और सरिये दिखने लगे। जबकि आरसीसी में इस तरह से खड्डा होना संभव ही नहीं है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें