आरओबी बनाने में सांसद व विधायक कोष से सहयोग की मांग

 

 

भीलवाड़ा। शहर की सबसे बड़ी ट्राफिक की समस्या के निदान हेतु पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी को पत्र लिखकर सांसद एवं विधायक कोष से 10-10 करोड़ रूपये सहित डीएमएफटी फण्ड से राशि स्वीकृत करवाकर रामधाम के निकट रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराने की अपील की है।

जाजू ने पत्र में बताया कि भीलवाड़ा शहर में रेलवे फाटक के पास पेट्रोल पम्प के करीब वाहनों का सर्वाधिक आवागमन रहता है एवं पटरी से एक तरफ से दूसरी तरफ बहुत बड़ी संख्या मंे वाहन गुजरते हैं। रेलवे फाटक भी एक दिन में 40 बार ट्रेन के आने के कारण बंद होती है जिससे पूर्व में बनाये गये अण्डरपास के यहां दिनभर जाम की स्थिति रहने के साथ ही एक-एक किमी तक लम्बी लाईन लग जाती है। जाजू ने यह भी बताया कि इस समस्या के निदान के लिए नगर परिषद एवं जिन्दल शॉ लिमिटेड के बीच पूर्व में रजिस्टर्ड अनुबंध दिनांक 14.10.2011 को हो रखा है। जाजू ने पत्र में यह भी बताया कि जिन्दल द्वारा 30 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज को टालने की मंशा से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में इस ओवरब्रिज के निर्माण में 40 के बजाय 400 पेड़ कटने का झूठा तथ्य प्रस्तुत करते हुए मामूली राशि खर्च कर 3 अण्डरपास बना दिये गये थे।

जाजू ने बताया कि वर्तमान में डीएमएफटी फण्ड में लगभग 1550 करोड़ रूपया जमा है जिससे नियमानुसार आरओबी का निर्माण कराया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि आरओबी बनाने की मांग को लेकर जाजू ने दिनांक 14 दिसम्बर को जिला कलक्टर आशीष मोदी से रूबरू मिलकर पत्र देते हुए अण्डरपास से एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, बड़े वाहन इत्यादि नहीं गुजर पाने संबंधी समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया था। जाजू ने सभी स्वयंसेवी संगठनों एवं जागरूक लोगांे से आरओबी निर्माण के लिए आगे आकर गंभीर समस्या के निदान में सहयोग की अपील की।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना