हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा की दिनदहाड़े हत्या, अवैध खनन के विवाद में बेटे के सामने ही मारी गोली

 

बारां जिले के मिर्जापुर में हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अवैध खनन को लेकर चल रहे विवाद में हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा को गोली मारी गई। वारदात के बाद मिर्जापुर और चहेड़िया गांव के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


अख्तर मिर्जा खेत पर मौजूद मजदूर और पारिवारिक सदस्यों को खाना देने आया था। उसके साथ में 17 साल का बेटा भी था। इसी दौरान मिर्जापुर और चहेड़िया के बीच उसपर कुछ लोगों ने लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। बदमाशों ने बेटे के सामने ही अख्तर मिर्जा को मौत के घाट उतार दिया। हिस्ट्रीशीटर मिर्जा की हत्या के बाद मिर्जापुर और चहेड़िया गांव के आसपास भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है । पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।



आरोपियों की जा रही पहचान-एसपी
बारां एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया कि शव को मिर्जापुर के अस्पताल में रखवाया गया है। पुरानी रंजिश के चलते ही इस वारदात अंजाम दिया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। सभी को डिटेन करने के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं।

परिजनों ने शव उठाने से किया इंकार
मृतक अख्तर मिर्जा के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक शव नहीं उठाएंगे। इसके साथ ही परिजनों का कहना है कि अख्तर मिर्जा के शरीर पर 4 से 5 गोलियों के निशान हैं। 

 


अख्तर मिर्जा ने लोगों पर कर दी थी फायरिंग
बता दें कि साल 2018 में हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा और उसके भाई ने आधा दर्जन लोगों पर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में अख्तर मिर्जा और उसके परिजनों को सजा भी हुई थी। जिसके बाद ही अख्तर मिर्जा ने चहेड़िया गांव छोड़ दिया। वह अपने परिवार के साथ सांगोद रहने लगा था। इसी तरह की वारदात 2019 में भी हुई थी। अख्तर मिर्जा का अवैध खनन करने को लेकर विवाद भी चल रहा था। इस संबंध में अख्तर मिर्जा ने कुछ समय पहले अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दी थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी