राहुल गांधी का हमला, बोले- मैं आरएसएस को डराने नहीं दूंगा

 


मध्य प्रदेश से निकलकर भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान आ गई है। झालावाड़ जिले के सीमावर्ती गांव चंवली पहुंचे राहुल गांधी और भारत जोड़ों यात्रा का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन किया गया। जिसमें राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कमल नाथ सहित अन्य नेताओं ने मिलकर डांस किया।

राहुल गांधी ने अशाेक गहलोत और कमलनाथ के साथ ली सेल्फी।

राहुल गांधी ने अशाेक गहलोत और कमलनाथ के साथ ली सेल्फी। - फोटो : सोशल मीडिया

इसके राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में हर वर्ग में डर फैलाया जा रहा है। व्यापारियों, किसानों को गलत नीतियों से डराया जा रहा है, फिर उस डर को नफरत में बदला जाता है। मैं आरएसएस को डराने नहीं दूंगा। यह हिम्मतवालों का देश है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी महात्मा गांधी के मूल्यों पर चलती है। हमारी पार्टी गोडसे और सावरकर की पार्टी नहीं है। हवाई जहाज और हैलीकॉप्टर से देश की सचाई नहीं दिखती। मजदूरों के फटे हाथ, ठंड में काम कर रहे किसानों का सच सड़कों पर पैदल चलकर ही दिखाई देता है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत