उद्योगपति झुनझुनवाला ने कांग्रेस छोड़ी, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नेताओं में चर्चा

 


भीलवाड़ा (आकाश गढवाल)। भीलवाड़ा के बड़े उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के को भेजे गए इस्तीफे की प्रति पोस्ट की है। रिजू झुनझुनवाला के इस्तीफा देने को लेकर कांग्रेस खेमे में कई तरह की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। 


रिजू झुनझुनवाला का इस्तीफा उस समय आया है जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है और यात्रा राजस्थान में है। यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ ही अन्य नेता भी शामिल है। झुनझुनवाला के इस्तीफे को लेकर वहां भी सुगबुगाहट शुरू हुई है लेकिन अभी किसी की प्रतिक्रिया नहीं आई है। 
झुनझुनवाला ने गत विधानसभा चुनाव अजमेर से लड़ा था लेकिन वे जीत नहीं पाये थे। उनके द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र इस प्रकार है :-
मैं कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के अपने निर्णय से अवगत कराना चाहता हूं। 2019 में अजमेर से लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने के लिए पार्टी द्वारा एक शानदार अवसर दिया गया था। मैंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पार्टी की सेवा करने की पूरी कोशिश की लेकिन व्यर्थ। आने वाले समय में पूरे जोश के साथ राजस्थान के लोगों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, मैं पार्टी के माध्यम से इस मिशन के प्रति कोई मूल्य जोडऩे में असमर्थ हूँ।
मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का सदा आभारी रहूंगा, जो एक पिता के समान रहे हैं।
यह अवसर देने के लिए मुझे, और श्री सचिन पायलट जी को समर्थन देने और मुझ पर विश्वास करने के लिए।
राजस्थान का सौभाग्य है कि उसके जैसा नेता मिला। जुड़े सभी लोगों को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस यात्रा में मेरे साथ - हमारा बंधन हमेशा बना रहेगा। किसी भी अच्छी चीज के लिए हमेशा उपलब्ध हूं।
जो मैं अपने फाउंडेशन के माध्यम से भीलवाड़ा और अजमेर के लोगों के लिए कर सकता हूं और इसके लिए हमेशा उपलब्ध हूं।
पार्टी या विचारधारा की परवाह किए बिना कोई अच्छा काम - जब तक यह मेरे लोगों की मदद करता है।
मेरे सबसे ईमानदार सम्मान और शुभकामनाओं के साथ हमेशा।
(रिजू झुनझुनवाला)

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा