गन्दगी से अटी मानसरोवर झील की युवाओं ने की सफाई


भीलवाड़ा (हलचल)। पटेल नगर स्थित पर्यटन स्थल मानसरोवर झील गन्दगी से अटी पड़ी है। जगह-जगह गन्दगी के ढेर लगे है। झील की सुन्दरता पर कालिक पोत रही गन्दगी की रविवार को युवाओं ने सफाई कर उसमें निखार लाने का प्रयास किया है।
कोवर्स ऑर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने रविवार को मान सरोवर झील पर पहुंच कर वहां जगह-जगह प्लास्टिक की खाली बोतलें, थैलियां और अन्य गन्दगी पेड़ पौधों के बीच पड़ी हुई सौन्दर्य पर कालिख पोत रही थी जिसकी सफाई की है। इस संगठन के सक्षम वशिष्ट ने बताया कि इनके संगठन के सदस्य शिवम कसेरा, रोहित सिंह राणावत, रोहित कुमावत, विशाल जैन, पूजा, पायल, विश्वास खटीक, डिंपल राठौड़, ईशन वशिष्ट, देवांश, आकांक्षा चौहान आदि सदस्यों ने झील किनारे पेड़ पौधों में फैली गन्दगी को साफ किया। उल्लेखनीय है कि मान सरोसर झील पर्यटन स्थल बन चुकी है और यहां लोगों की आवाजाही लगी रहती है। सुबह की सैर के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है लेकिन यहां आने वाले अपने साथ खाने पीने के सामानों का कचरा इधर उधर फैंक देते है जिससे झील के किनारे पर गन्दगी जमा हो जाती है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज