गन्दगी से अटी मानसरोवर झील की युवाओं ने की सफाई


भीलवाड़ा (हलचल)। पटेल नगर स्थित पर्यटन स्थल मानसरोवर झील गन्दगी से अटी पड़ी है। जगह-जगह गन्दगी के ढेर लगे है। झील की सुन्दरता पर कालिक पोत रही गन्दगी की रविवार को युवाओं ने सफाई कर उसमें निखार लाने का प्रयास किया है।
कोवर्स ऑर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने रविवार को मान सरोवर झील पर पहुंच कर वहां जगह-जगह प्लास्टिक की खाली बोतलें, थैलियां और अन्य गन्दगी पेड़ पौधों के बीच पड़ी हुई सौन्दर्य पर कालिख पोत रही थी जिसकी सफाई की है। इस संगठन के सक्षम वशिष्ट ने बताया कि इनके संगठन के सदस्य शिवम कसेरा, रोहित सिंह राणावत, रोहित कुमावत, विशाल जैन, पूजा, पायल, विश्वास खटीक, डिंपल राठौड़, ईशन वशिष्ट, देवांश, आकांक्षा चौहान आदि सदस्यों ने झील किनारे पेड़ पौधों में फैली गन्दगी को साफ किया। उल्लेखनीय है कि मान सरोसर झील पर्यटन स्थल बन चुकी है और यहां लोगों की आवाजाही लगी रहती है। सुबह की सैर के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है लेकिन यहां आने वाले अपने साथ खाने पीने के सामानों का कचरा इधर उधर फैंक देते है जिससे झील के किनारे पर गन्दगी जमा हो जाती है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी