बेटे को लेने स्कूल गई महिला से दो लुटेरों ने झपट ली सुहाग की निशानी, आखिर कब तक लुटते रहेंगे गहने

 


 भीलवाड़ा विजय/ आकाश गढ़वाल। सुभाषनगर थाना इलाका चेन लुटेरों के निशाने पर है। आये दिन इस क्षेत्र में वारदात हो रही है, लेकिन लुटेरे हर बार बेखौफ होकर निकल जा रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात शुक्रवार दोपहर आरसी व्यास कॉलोनी में एक निजी स्कूल के बाहर हुई, जहां बेटे को लेने आई महिला के गले से दो बदमाश सुहाग की निशानी मंगलसूत्र लूट ले गये। बढ़ती वारदातों को लेकर दहशतजदा महिलायें भी अब तो यह कहने लगी कि आखिर कब तक उनके गहने यूं ही लुटते रहेंगे। 
जानकारी के अनुसार, आरके कॉलोनी निवासी विजय पाठोदिया की पत्नी ज्योति 30 शुक्रवार दोपहर 12.40 बजे अपने बेटे को लेने आरसी व्यास कॉलोनी स्थित नवजीवन स्कूल गई थी। ज्योति स्कूल के बाहर पहुंची थी कि एक बाइक से दो बदमाश आये। इन दो में से एक बदमाश ने ज्योति के गले पर झपट्टा मारा और डेढ़ तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। झपट्टा मारने वाले बदमाश ने स्लेटी रंग के स्कॉर्प से अपना चेहरा ढंक रखा था। दोनों लुटेरे नौजवान थे। लुटेरे इस वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ होकर निकल गये। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये लुटेरों की तलाश की, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं आये। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि ये चेन लुटेरे विगत एक महीने से भी ज्यादा समय से भीलवाड़ा में सक्रिय है। इन लुटेरों ने पहले कोतवाली सर्किल में वारदातों को अंजाम दिया। इसके बाद ये लुटेरे भीमगंज थाना इलाके में दस्तक देने लगे। अब लगातार सुभाषनगर थाना सर्किल की महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। बढ़ती लूट की वारदातों से महिलाओं में दहशत है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत