गोलीकांड- गामा उर्फ प्रिंस गिरफ्तार, योजना की थी जानकारी, शामिल भी था

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  बड़ला चौराहा गोलीकांड मामले में कोतवाली पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये कार्रवाई जारी रखे हुये हैं। इसी के चलते पुलिस ने एक और आरोपित चंद्रभान उर्फ गामा उर्फ प्रिंस राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इसे गोलीकांड योजना की जानकारी थी और वह योजना में शामिल भी था।  बता दें कि योजना में शामिल और वारदात की जानकारी रखने वाले अब तक तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जबकि हत्या और हथियार सप्लाई करने वाले अलग हैं।  
 कोतवाल मुकेश वर्मा ने बीएचएन को बताया कि  शहर के बड़ला चौराहे पर 24 नवंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे  इब्राहिम व रुकनुद्दीन खान उर्फ  टोनी पर  फायरिंग की गई। इससे इब्राहिम की मौत हो गई थी, जबकि टोनी घायल हो गया । वर्मा ने बताया कि इस वारदात को लेकर पुलिस की गहन जांच चल रही है। इसी के तहत पुलिस ने मामले में एक और आरोपित शाम की सब्जी मंडी निवासी आरोपित चंद्रभान उर्फ गामा उर्फ प्रिंस पुत्र स्व. दिलीपसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि चंद्रभान को योजना की जानकारी थी और वह योजना में शामिल भी था। 
बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने  अब तक हत्या के आरोप में रघुवीर उर्फ कालू तापडिय़ा को गिरफ्तार व तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया था। इसके अलावा पुलिस ने साहिलपाल व इजफार को योजना में शामिल व योजना की जानकारी रखने के आरोप में, जबकि  हथियार सप्लाई करने के आरोप में अकी उर्फ अकरम  को भी गिरफ्तार किया था।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना