गोलीकांड- गामा उर्फ प्रिंस गिरफ्तार, योजना की थी जानकारी, शामिल भी था
भीलवाड़ा बीएचएन। बड़ला चौराहा गोलीकांड मामले में कोतवाली पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये कार्रवाई जारी रखे हुये हैं। इसी के चलते पुलिस ने एक और आरोपित चंद्रभान उर्फ गामा उर्फ प्रिंस राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इसे गोलीकांड योजना की जानकारी थी और वह योजना में शामिल भी था। बता दें कि योजना में शामिल और वारदात की जानकारी रखने वाले अब तक तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जबकि हत्या और हथियार सप्लाई करने वाले अलग हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें