शराब से कारोबारियों में खलबली, आठ बजे के बाद शराब दुकानें खुली मिलती हैं तो एसएचओ को सस्पेंड करने की तैयारी

 

जयपुर  राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के एक फैसले के बाद शराब से कारोबारियों में खलबली मची हुई है। इस साल सरकार ने शराब कारोबार से रेवेन्यू टारगेट पंद्रह हजार करोड़ रुपए रखा है। राजस्थान में सात हजार पांच सौ से भी ज्यादा शराब दुकानें हैं। इन शराब दुकानों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार रात क्राइम मीटिंग में बड़ी बात बोल दी है। जिसके बाद शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है। 

गौरतलब है कि गुरूवार रात सीएम अशोक गहलोत अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग में थे। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने बढ़ते क्राइम पर और देर रात तक खुलने वाली शराब की दुकानों पर फोकस कर लिया। उन्होंने कहा कि अगर आठ बजे के बाद अगर शराब की दुकानें खुली मिलती हैं तो उस एरिया के एसएचओ को सस्पेंड करने की तैयारी कर ली जाएगी और सर्किल अफसर पर भी गाज गिरेगी। इस घोषणा के बाद राजस्थान पुलिस और शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है। 

शराब कारोबारी बोले-कहां से पूरा होगा बिक्री का टारगेट 
सीएम की इस घोषणा के बाद उधर शराब कारोबारियों का कहना है कि सरकार हर साल उन पर अधिक से अधिक शराब लेने का दबाव बनाती है और उन पर तय टारगेट से ज्यादा शराब बिक्री थोप देती है। उपर से राजस्थान में शराब की दुकानें खुलने का समय रात आठ बजे तक ही है। जबकि अधिकतर कामकाजी लोग रात आठ बजे तक काम करते हैं और उसके बाद अपने घरों के लिए जाते हैं। ऐसे में आठ बजे दुकानें बंद करनी पडती हैं। इसका खामियाजा धंधे को उठाना पडता है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी