पीपलूंद में आबादी के बीच सड़क पर ट्रेलर खराब होने से जाम की स्थिति, ग्रामीणों की सहायता से खुला जाम
पीपलूंद (दुर्गेश रेगर) । पीपलूंद गांव में देवजी का थडा पर आबादी के बीचो बीच से निकल रही एमडीआर 7 सड़क जो कि देवली - त्रिवेणी मार्ग पर पीपलूंद कस्बे के मध्य से होकर गुजर रही है | सकड़ी सड़क होने की वजह से आए दिन रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है | सोमवार सुबह देव जी का थड़ा के पास सकड़ी सड़क पर एक ट्रेलर खराब हो गया | जिसके कारण सड़क के दोनों और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से जाम की स्थिति बन गई | करीब 1 घंटे के बाद ग्रामीणों की सहायता से ट्रेलर को धक्का लगाकर स्टार्ट करवा कर जाम को खुलवाया | ऐसे हालात यहां पर आए दिन होते रहते हैं | सड़क के दोनों तरफ रहने वाले ग्रामीणों के जीवन पर खतरा एवं दुर्घटना होने की सदैव आशंका बनी रहती है | साथ ही वाहन मालिकों अथवा ट्रक ड्राइवरों को भी जाम की समस्या के कारण रोजाना कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है | इस समस्या के कारण पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने बाईपास के प्रस्ताव को लेकर उच्च अधिकारियों को कई बार इस जाम की समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं | फिर भी इस समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ रोजाना दिन में कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है | | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें