रीता का निशाना अब ओलम्पिक में स्वर्ण पदक, भीलवाड़ा पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत

 


भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)।  भीलवाड़ा की शूटर ने मध्यप्रदेश के महू में नेशनल चैम्पियनशिप में बाजी मारकर भीलवाड़ा पहुंचने पर रीता का रेलवे स्टेशन पर ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी के स्वागत किया। उसने इस मौके पर कहा कि वह अब ओलम्पिक के लिए तैयारी करेगी और वह स्वर्ण पदक जीतने की तमन्ना रखती है।
सुभाषनगर निवासी नारायण जाट की बेटी रीता ने महू में आयोजित पैराशूटिंग प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। रीता के आज भीलवाड़ा पहुंचने पर उसका रेलवे स्टेशन ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर रीता ने कहा कि वह अब ओलम्पिक की तैयारी करेगी। उसने कहा कि अगर मजबूत इरादे हो तो सफलता मिलती है और इसी को ध्यान में रखकर ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने पर अब ध्यान लगायेगी। 11 जनवरी को नेशनल टीम के लिए वह जायेगी। इस मौके पर रीता के पिता पहलवान नारायण जाट ने कहा कि उसकी दो बेटिया रीता और रीमा है। रीता के पैर में तकलीफ है और एक पैर चार इंच छोटा लेकिन उसके हौसलें बुलंद है। रीता के कोच आनन्दसिंह ने कहा कि भीलवाड़ा में पैसा भी बहुत है और युवाओं में जोश भी है लेकिन जाग्रति पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शूटिंग प्रशिक्षण केन्द्र खोला तब मात्र दो बालक थे। उन्होंने कहा कि देश में सबसे कम फीस पर यहां प्रशिक्षण देकर युवाओं को आगे बढ़ाने में वे जुटे हुए है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत