सावधान भीलवाड़ा- जिले में गिरोह सक्रिय, ढाई लाख के माल सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली ले गये चोर

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिकों को सावधान रहना होगा। कारण, इन दिनों जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह ने ताजा वारदात को आसींद थाना इलाके में अंजाम दिया है। जहां से यह गिरोह ढाई लाख रुपये का माल लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली चुरा ले गया। बता दें कि एक सप्ताह में ही चोर इस तीसरी वारदात को अंजाम दे चुका है। 
आसींद पुलिस के अनुसार, आसींद थाने के मोखमपुरा निवासी सांवरलाल पुत्र रामलाल गुर्जर का एक महेंद्रा ट्रैक्टर है जो उसके पिता के नाम पर पंजीकृत है।  यह ट्रैक्टर, आरआईडीपीएल कम्पनी के यहां अनुबंध पर लगा रखा है। यह कंपनी ब्यावर -भीलवाड़ा रोड का निर्माण करवा रही है। यह ट्रैक्टर सांवरलाल खुद चला रहा है।  ट्रैक्टर ट्रॉली को  बड़ी का खेड़ा चौराया से ढाई लाख रुपये कीमत की बाउण्ड्रीवाल की 40 सैट्रींग प्लेट भरकर रात करीब 8.30 बजे ठेकेदार सियाराम गुर्जर के द्वारा किराये से ली गई दुकान के बाहर खड़ा किया था। परिवादी  ठेकेदार सियाराम को ट्रैक्टर  ट्रोली माल सहित सम्भलाकर अपने घर मौखमपुरा चला गया । सुबह करीब  5 बजे ठेकेदार उठा तो ट्रैक्टर  ट्रोली माल सहित वहां नहीं मिली।  वाहन की तलाश की  लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। यह ट्रैक्टर ट्रोली माल सहित चोर चुरा ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा