माडल शाहपुरा केकड़ी मार्ग को जयपुर तक उच्च राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने

 


भीलवाड़ा(हलचल)। मंडल जयपुर शाहपुरा केकड़ी मोरक्को राष्ट्रीय उच्च मार्ग बनाने की मांग पूर्व  चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी को  पत्र लिखकर की है इस मार्ग के उच्च मार्ग में तब्दील हो जाने से भीलवाड़ा अजमेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का दबाव भी कम हो जाएगा

डॉ शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र केकडी (जिला अजमेर) से गुजरने वाली महत्वपूर्ण सडक सांगानेर (जयपुर)-मालपुरा केकडी - शाहपुरा- माण्डल (भीलवाडा) तक की सड़क दो राष्ट्रीय उच्च मार्गो (एन एच 11 जयपुर, सांगानेर व एन एच 48- भीलवाडा, माण्डल) को जोडती है इस सड़क की लम्बाई लगभग 212 किमी है। उन्होंने इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करवाने का आग्रह किया है।

डॉ रघु शर्मा ने बताया कि इस सड़क के राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित होने से जयपुर भीलवाडा से सीधा जुड़ जाएगा एवं इस सडक के अर्न्तजिला सड़क होने से लगभग 3 जिलो के यातायात को सुगमता प्रदान होगी एवं आम जन के समय में भी काफी बचत होगी।

डॉ शर्मा ने अजमेर जिले के एन एच 48 पर स्थित नसीराबाद से देवली राष्ट्रीय उच्चमार्ग संख्या 52 तक की सड़क को राष्ट्रीय उच्चमार्ग घोषित करवाने का भी आग्रह नितिन गड़करी को पत्र लिख कर किया है।

शर्मा ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र केकड़ी की महत्वपूर्ण सड़क नसीराबाद (एन एच 48) से देवली ( एन एच 52 ) तक की सड़क दो राष्ट्रीय उच्च मार्गो को जोड़ती है इस सड़क की लम्बाई लगभग 100 किमी है इसे राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने से अजमेर कोटा से सीधा जुड़ जाएगा जो आगे मध्यप्रदेश सीमा तक जुड़ता हैं। यह सड़क अर्न्तजिला एवं अर्न्तराज्य सड़क होने से लगभग 2 राज्यों के यातायात को सुगमता प्रदान करेगा एवं आम जन के समय मे भी काफी बचत होगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा