खबर का असर : मांडल चौराहे पर घरेलू गैस सिलेण्डर के स्थान पर कोमर्शियल गैस सिलेण्डर का उपयोग
मांडल (सुरेन्द्र सागर) मांडल चौराहे पर सार्वजनिक स्थानों और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में हो रहे घरेलू गैस सिलेण्डर के उपयोग को लेकर भीलवाड़ा हलचल पर खबर प्रसारित होने के साथ ही चाय की थडियों , कचौरी समोसे वाले व्यापारियों ने घरेलू गैस सिलेण्डर के स्थान पर कोमर्शियल गैस सिलेण्डर का उपयोग शुरू कर दिया है । मांडल बस स्टैण्ड पर तहसील के बाहर कचौरी समोसे के थैले वाले और चाय की थडियों पर भीलवाड़ा हलचल पर खबर प्रसारित होने के साथ ही घरेलू गैस सिलेण्डर के स्थान पर कोमर्शियल गैस सिलेण्डर का स्वविवेक से उपयोग शुरू कर दिया है । व्यापारियों द्वारा उठाए गए कदम पर और भीलवाड़ा हलचल का सभी लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें