युवक ने शादी का प्रस्ताव रख, युवती को होटल बुलाया, रेप कर दी वीडियो वायरल करने की धमकी, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक ने शादी का झांसा देते हुये मिलने के लिए युवती को होटल बुलाकर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार रेप किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बाथ मे मुझे धमकी की लितु अगर किसीको बताएगी तो में तेजी अरळील वीडियो वायरल कर दुगो अश्लील वीडियो की धमकी देकर मेरे साथ काफी बार यौन शोषण किया और ये मेरे शादी के लिए बोला तो मोबाईल अन्य घर मग गया जितने उलेक हारवाल भी लडके के साथ है. उसने मुझे शादी का जाना देकर मेरे साथ कई बार मेरी मर्जी के बिना बलात्कार किया। अब मे फोन करती हुतो फोन नहीं उठाता किस धारण से मे रिपोर्ट कराने आयी हु! कात श्रीमान से निवेदन है कि अभियुक्त के खिलाफ उक्त धार्यवाही करके मुझे न्याय दिलाने |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें