संतोषी माता मार्ग को चौड़ा करने को लेकर जिला कलक्टर और न्यास अधिकारियों ने लिया जायजा

 


भीलवाड़ा (हलचल प्रहलाद तेली)। मेवाड़ टेक्सटाईल मिल से जोधड़ास मार्ग का मिलाने करने को लेकर जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने जायजा लिया। इस मार्ग के निर्माण के बीच करीब ढाई सौ मकान तोडऩे पड़ेंगे। इस पर अभी मकान मालिकों की सहमति के बाद ही फैसला प्रशासन करेगा। 
जिला कलक्टर आशीष मोदी, न्यास विशेषाधिकारी रजनी माधीवाल के साथ ही न्यास के निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने मेवाड़ टेक्सटाईल मिल से सड़क चौड़ीकरण को लेकर जायजा लिया। चपरसाी कॉलोनी में यह बात भी सामने आई कि वर्तमान में जो सड़क बनी हुई है वह रेलवे लाईन की भूमि पर है। ऐसे में पार्षद प्रकाश भील ने सुझाव दिया कि इस मार्ग को मिलाने से गरीब तबके के कई लोग बेघर हो जायेंगे। इसे देखते हुए गायत्री आश्रम पुलिया से इस मार्ग को मालोला रोड से मिलाते हुए जोधड़ास मार्ग को जोड़े। जिला कलक्टर मोदी भी जायजा लेने के दौरान मकान तोडऩे के मूड में नजर नहीं आये। उन्होंने न्यास के अधिकारियों को पूरे मार्ग का सर्वे करने के निर्देश दिये। यहां से कुछ अधिकारी यह पैरवी करते नजर आये कि यहां बने मकान कृषि भूमि के है और 2013 के बाद कोई निर्माण नहीं हुआ है। कोई पट्टे भी नहीं दिये और सड़क बनाई जा सकती है। बाद में यह टीम पुलिस लाईन पहुंची और वहां क्वार्टरों के निकट से गुजर रहे नाले का जायजा भी लिया। जिला कलक्टर मोदी ने कहा कि साफ सफाई हो जाने के बाद यह नाला एक माह में बना दिया जाएगा। यहां से टीम कोठारी नदी पुलिया का जायजा लेने के लि‍ए निकलेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत