कड़ी सुरक्षा में जिला अस्पताल ले जाया गया दिनेश सांखला, मेडिकल चेकअप के बाद पुन: करवाया जेल दाखिल

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। नागौर में गैंगस्टर संदीप विश्नोई की हत्या होने के बाद भीलवाड़ा जेल में बंद दिनेश सांखला को आज न्यायालय के आदेश से मेडिकल चेकअप के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल ले जाया गया। सांखला को  अस्पताल  लाने से पहले पूरे हॉस्पिटल को पुलिस ने हथियारबंद जवानों के साथ छावनी में बदल दिया था। बता दें कि दिनेश सांखला की हत्या करने के लिए गैंगस्टर संदीप विश्नोई ने 30 लाख रुपए की सुपारी ली थी। 

जेल अधीक्षक भैंरू सिंह ने बीएचएन को बताया कि भीलवाड़ा जेल में हत्या के एक मामले में आरोपित दिनेश सांखला बंद है। उसे कुछ समय पहले सुरक्षा कारणों से अजमेर जेल से यहां शिफ्ट किया गया। सिंह का कहना है कि दिनेश ने हाईकोर्ट में एप्लीकेशन लगाई थी। इस पर हाईकोर्ट ने आदेश जारी किये कि दिनेश सांखला के पैर का पूर्व में ऑपरेशन हो रखा था। पैर में कोई रॉड लगी हुई है। कोर्ट ने आदेश दिये कि ऐसे में दिनेश के पैर में लगी रॉड निकालना आवश्यक है या नहीं, इसके लिए उसका मेडिकल चेकअप करवाया जाये। साथ ही डॉक्टर्स की रिपोर्ट हाईकोर्ट को भेजी जाये।
इसी आदेश के तहत सोमवार को  दिनेश सांखला को मेडिकल जांच के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल ले जाया गया। ले जाया गया था। उसे जांच के बाद पुलिस फिर से  भीलवाड़ा जिला कारागार में शिफ्ट करवा दिया। इस दौरान हथियारबंद पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाये गये।  

दिनेश को जान का खतरा, जताई थी आशंका  
दिनेश सांखला नागौर में रघुवीर सिंह माली की हत्या के मामले में जेल में बंद है। बताया गया है कि उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा था। ऐसे में उसने कोर्ट में भी अपनी सुरक्षा बढ़ाने की अर्जी पूर्व में दाखिल की थी, जिसके चलते पुलिस व जेल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं।  

  विश्नोई ने ली थी सांखला की सुपारी
दिनेश सांखला ने नागौर में रघुवीर सिंह माली की हत्या की थी। इस हत्या का बदला लेने के लिए रघुवीर सिंह की पत्नी ने संदीप विश्नोई को दिनेश सांखला को मारने के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी दी थी। संदीप ने दिनेश की हत्या करने के लिए उसके हर मूवमेंट की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया था।

दिनेश से पहले पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल में बढ़ा दी चौकसी 
दिनेश को सोमवार को जिला कारागृह से जिला अस्पताल लाने से पहले कोतवाली, भीमगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं स्पेशल कमांडो व पुलिस लाइन का जाब्ता दिनेश को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जेल लेकर पहुंचा। जब तक दिनेश की मेडिकल जांच नहीं हुई। तब तक वहां पर लोगों की आवाजाही को भी रोक दिया गया। साथ ही कड़ी चौकसी भी बरती गई।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना