एंबुलेंस में भरकर लाई जा रही थी करोड़ों रुपये की याबा टैबलेट और हेरोइन, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार
असम पुलिस ने गुवाहाटी से मंगलवार रात एक एंबुलेंस से 50,000 याबा टैबलेट और 14 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 200 ग्राम हेरोइन सहित बड़ी मात्रा में वर्जित दवाएं जब्त कीं और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरापी शख्स से कड़ी पूछताछ चल रही है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मिराजौल इस्लाम के रूप में हुई है। वहीं जब्त दवाओं की अनुमानित कीमत करीब 14.10 करोड़ रुपये है।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें