शराब ठेकेदार के ऑफिस से चेकबुक से चेक गायब, चोरी किये चेक से बारह लाख रुपये निकालने की कोशिश, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शराब ठेकेदार के ऑफिस से चेकबुक से चेक गायब होने व गायब चेक के जरिऐ बैंक से बारह लाख रुपये निकालने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि ठेकेदार को गायब चेकों की भनक लग गई और उसने गायब चेकों की प्रथम सूचना बैंक को दर्ज करवा दी, जिससे बैंक ने भुगतान नहीं किया। इस संबंध में परिवादी ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पुलिस के अनुसार, मांडलगढ़ निवासी लोकेश पुत्र तोलीराम रैगर ने लक्ष्मीपुरा, मांडलगढ़ के किशन पुत्र महावीर नायक के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासे से यह रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवाई है। लोकेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नि के नाम से ग्राम सुवाणा में देशी व अंग्रेजी शराब का लाईसेन्स है ।  शराब की दुकान का संचालन परिवादी व मेरे साझेदारो द्वारा विगत 6 माह से किया जा रहा है। लोकेश का कहना है कि उसकी पत्नि के बैंक दस्तावेज चेक आदि सुवाणा स्थित आफिस मे ही पड़े रहते है। लोकेश को उसके आफिस मे रखी चेक बुक के कुछ चेक गायब मिले ।  चेक गायब होने से  उसने अपने साझेदारो को भी चेको के बारे मे पूछा परन्तु उन्होनें अनभिज्ञता जाहिर की।  लोकेश ने गायब व चोरी हुये चेको का कोई व्यक्ति दुरूपयोग न कर ले, इससे पहले ही उसने पंजाब नेशनल बैंक शाखा भीलवाडा में एक प्रार्थनापत्र चेक गायब हो जाने को लेकर देते हुये चेक निरस्त करवाने के लिए कहा।  3 अक्टूबर 2022 को लोकेश के खाते वाले बंैक पंजाब नेशनल बैक भीलवाडा से  कॉल आयी कि किशन नायक नाम के व्यक्ति ने परिवादी के गायब हुये/ चोरी हुये चेक का दुरूपयोग कर  बारह लाख रुपये की राशि भरकर  चेक नम्बर 287526 को सिकरने व भुगतान के लिए पेश किया है। परन्तु बैंक ने उक्त चेक का भुगतान नहीं किया। परिवादी का आरोप है कि परिवादी के चोरी / गायब हुये चेक में किशन नायक ने  कुटरचित रूप से मनगढन्त रकम भरकर  परिवादी को आर्थिक हानि पहुंचाने का प्रयास किया है । परिवादी का कहना है कि वह किशन नायक नाम के व्यक्ति को  न तो जानता है और ना ही किसी प्रकार का कभी उससे कोई लेन देन किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना