खिड़की तोड़कर घुसे चोर घर से ले गए बंदूक, नकदी और जेवरात, सोया रहा परिवार, नहीं लगी भनक
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरी की वारदातों मैं भी इजाफा होने लगा है। इसी के चलते एक और वारदात जिले के भेरू खेड़ा आगूचा से सामने आई है । जहां रात में खिड़की तोड़कर एक मकान में घुसे चोर लाइसेंसी बंदूक के साथ ही नगदी और जेवरात चुराकर फरार हो गए। इस दौरान मकान में परिवार के लोग भी सोए थे, लेकिन उन्हें चोरों की आहट तक सुनाई नहीं दी । जाग होने पर चोरी का पता चला तो परिवार में हड़कंप मच गया ।वही ग्रामीणों में भी वारदात को लेकर दहशत है। गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार भेरू खेड़ा आगूचा निवासी चंपालाल पुत्र दयाराम गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने परिवार सहित रात 10:00 बजे मकान में सो गया था। सुबह करीब 6:00 बजे जाग होने पर मकान के ही एक अन्य कमरे के पीछे लगी खिड़की टूटी हुई मिली। गेट अंदर से बंद था। कमरे में जाकर देखा तो अलमारी, पलंग और बक्से के ताले टूटे हुए मिले । सार संभाल करने पर परिवादी के पिता श्रीराम गुर्जर के नाम की लाइसेंसी बंदूक के साथ ही अलमारी में रखा सोने का हार, कान की झुमरिया, रखड़ी, कानों की बालियां, झेले, चांदी की कनगती, पायजेब 2 जोड़ी, हाथ के कड़े और ₹20000 गायब मिले । परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि चोरी गए सोने का वजन 8 तोला और चांदी करीब डेढ़ किलो थी ।पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही चोरी की इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें