तहनाल में एसडीएम ने की जनसुनवाई,स्कूल में मिड डे मील का किया निरक्षण,पटवार घर का जारी किया पट्टा

 

शाहपुरा (किशन वैष्णव) उपखंड क्षेत्र के तहनाल ग्राम पंचायत में शाहपुरा एसडीएम सुनीता यादव और तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने जनसुनवाई की,जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन को राहत प्रदान करते हुए मौके पर जन समस्याओं का निस्तारण किया जिसमे  नामांतरण,पट्टे और राजस्व संबंधित  समस्याओं का निस्तारण किया।वही कार्यक्रम में  ग्रामीणों द्वारा नया तालाब में स्कूल भवन बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम के बाद एसडीएम यादव और तहसीलदार जांगिड़ तहनाल राजकीय विद्यालय पहुंचे जहां लंच टाइम में मिड डे मील का निरक्षण कर उसका स्वाद चखा व गुणवत्ता सहित साफ सफाई व्यवस्था देखी, एलपढ़ाई व्यवस्था को लेकर छात्र छात्राओं से चर्चा की।तहनाल सरपंच गोविंद कंवर ने बताया की एसडीएम सुनीता यादव ने पटवार भवन रूपपुरा और तहनाल के वर्षो से पट्टे नही होने पर पट्टे जारी किए गए तथा ग्राम पंचायत से बाहर शमशान भवन के पास पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।उन्होंने शिकायत पटल को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में अब तक राजस्व व आमजन से संबंधित प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया।वहीं ग्रामीणों की आपत्ति का भी निदान किया।लोगों की कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया,जबकि बाकि के लिए संबंधित अधिकारियों को निपटाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम यादव के अलावा स्वास्थ्य ,विद्युत बिलों में सुधार के लिए विद्युत विभाग,हैण्डपंपों का संधारण,पेंशन,सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित मुद्दों को गंभीरता के साथ निवारण कर आमजन की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया।कार्यक्रम में एसडीएम सुनीता यादव,तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ सहित ब्लॉक स्तरीय विभागो के अधिकारी मौजूद रहे वही ग्रामीणों में सरपंच गोविंद कंवर,अर्जुन गुर्जर,रामजस गुर्जर,निर्मल दमामी,छोटू सिंह,परमेश्वर गुर्जर सहित महिला और पुरुष मोजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी