बजरी माफिया की एक और करतूत- रॉयल्टीकर्मियों की जान लेने की कोशिश, बोलेरो को ट्रैक्टर-ट्रॉली से लगाई टक्कर

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। बजरी माफियाओं का जहाजपुर सीओ सर्किल में उत्पात थमता नजर नहीं आ रहा है। माफियाओं ने एक बार फिर रॉयल्टीकर्मियों की जान लेने की कोशिश करते हुये ट्रैक्टर-ट्रॉली से बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो नाले में उतर गई। इतना हीं नहीं माफियाओं ने बोलेरो चालक पर हमला भी किया। घटना की रिपोर्ट हनुमान नगर पुलिस ने दर्ज की है। 
पुलिस के अनुसार, इंदौकिया निवासी लेखराज मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह मै0 शैखावत एसोसियटस् जहाजपुर का चालक है।   1 दिसंबर को कम्पनी के वाहन बालेरो  से नापा खेड़ा पुलिया से देवली की तरफ  रोड़ पर गश्त कर रहे थे । सामने से एक  ट्रैक्टर ट्रोली आई, जिसे रुकवाने का प्रयास किया तो  ट्रैक्टर चालक सुरेन्द्र कट दिखाते हुए आगे देवली की तरफ  निकल गया । गश्ती वाहनों को साईड नहीं दी तथा नाना होटल मोरला चौराहा के पास से देवली की तरफ  घुस गया । देवली में जाने के बाद फिर भी रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका औश्र जहाजपुर रोड़ मदन पैराडाईज के पास उक्त ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से गश्त करने वालों को जान से मारने की नियत से जोरदार टक्कर मार दी।  बोलेरो  रोड़ के नीचे नाले में उतर गई।  बोलेरो चालक लेखराज मीणा गाड़ी से नीचे उतर कर बाहर निकला । इतने में ट्रैक्टर मालिक मनोज    स्कॉर्पियो व बोलेरो वाहन में 14-15 व्यक्तियों के साथ वहां पर आया और  चालक लेखराज मीणा पर जान लेवा हमला कर मारपीट की जिससे  हाथ फेक्चर हो गया । इन लोगों ने धमकी दी कि हमारे ट्रैक्टर ऐसे ही चलेगें दुबारा गश्त की तो जान से मार देगें । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत