बजरी माफिया की एक और करतूत- रॉयल्टीकर्मियों की जान लेने की कोशिश, बोलेरो को ट्रैक्टर-ट्रॉली से लगाई टक्कर

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। बजरी माफियाओं का जहाजपुर सीओ सर्किल में उत्पात थमता नजर नहीं आ रहा है। माफियाओं ने एक बार फिर रॉयल्टीकर्मियों की जान लेने की कोशिश करते हुये ट्रैक्टर-ट्रॉली से बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो नाले में उतर गई। इतना हीं नहीं माफियाओं ने बोलेरो चालक पर हमला भी किया। घटना की रिपोर्ट हनुमान नगर पुलिस ने दर्ज की है। 
पुलिस के अनुसार, इंदौकिया निवासी लेखराज मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह मै0 शैखावत एसोसियटस् जहाजपुर का चालक है।   1 दिसंबर को कम्पनी के वाहन बालेरो  से नापा खेड़ा पुलिया से देवली की तरफ  रोड़ पर गश्त कर रहे थे । सामने से एक  ट्रैक्टर ट्रोली आई, जिसे रुकवाने का प्रयास किया तो  ट्रैक्टर चालक सुरेन्द्र कट दिखाते हुए आगे देवली की तरफ  निकल गया । गश्ती वाहनों को साईड नहीं दी तथा नाना होटल मोरला चौराहा के पास से देवली की तरफ  घुस गया । देवली में जाने के बाद फिर भी रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका औश्र जहाजपुर रोड़ मदन पैराडाईज के पास उक्त ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से गश्त करने वालों को जान से मारने की नियत से जोरदार टक्कर मार दी।  बोलेरो  रोड़ के नीचे नाले में उतर गई।  बोलेरो चालक लेखराज मीणा गाड़ी से नीचे उतर कर बाहर निकला । इतने में ट्रैक्टर मालिक मनोज    स्कॉर्पियो व बोलेरो वाहन में 14-15 व्यक्तियों के साथ वहां पर आया और  चालक लेखराज मीणा पर जान लेवा हमला कर मारपीट की जिससे  हाथ फेक्चर हो गया । इन लोगों ने धमकी दी कि हमारे ट्रैक्टर ऐसे ही चलेगें दुबारा गश्त की तो जान से मार देगें । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा