शाहपुरा पालिका क्षेत्र में पीने की पानी की समस्या समाधान के लिए पालिका अध्यक्ष ने दिए प्रस्ताव

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 

नगर पालिका शाहपुरा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पीने के पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार करा कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत भीलवाड़ा के अधीक्षण अभियंता को नए प्रस्ताव दिए हैं। इन प्रस्तावों के अनुसार शाहपुरा में 4 स्थानों पर पानी की 4 नई टंकियां बनाने के अलावा 10 विभिन्न बस्तियों में पाइप लाइन डाले जाने का भी प्रस्ताव दिया है। 
पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि अधीक्षण अभियंता द्वारा शाहपुरा में पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए मांगे गए सुझावों के क्रम में यह प्रस्ताव भिजवाए हैं। इसमें आमजन की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए तथा नगरपालिका क्षेत्र में बढ़ती आबादी और घनत्व को देखते हुए पालिका की ओर से शाहपुरा में चार स्थानों पर आसींद रोड, भीलवाड़ा रोड, असावा कॉलोनी और महलों का चैक में पानी की नई टंकी की आवश्यकता है। इसीलिए इन चार स्थानों पर पानी की चार नई अतिरिक्त टंकियां बनाने का प्रस्ताव भिजवाया है।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार शहर की कई बस्तियों हुए एवं वार्डो में जल सप्लाई की पाइप लाइन नहीं होने के कारण शहर की जनता परेशान हो रही है। इसीलिए 10 बस्तियों बारहठ नगर, असावानगर, केशव नगर, भीलवाड़ा रोड, बेगू रोड, उम्मेद सागर रोड, तहनाल गेट रोड, आसींद रोड, आईटीआई भील बस्ती, धूल कोट बस्ती में नई पाइप लाइन डाले जाने का एक प्रस्ताव दिया गया है।
पालिकाध्यक्ष सोनी ने बताया कि चंबल परियोजना के तहत पानी की आवक को देखते हुए 4 टंकियों का नवनिर्माण तथा 10 बस्तियों में पाइपलाइन डालने के प्रस्ताव स्वीकृत करने के लिए अधीक्षण अभियंता को कहा गया है। इस कार्य के लिए शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल को भी अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा है कि यह कार्य आगामी ग्रीष्म ऋतु से पहले ही हो जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा