कोटा के युवक की लाश मिली, सड़क हादसे में बाइकर्स की मौत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में कोटा के एक युवक की फैक्ट्री में ही स्थित कमरे में एक दिन पुरानी लाश पाई गई, जबकि एक बाइक सवार प्रौढ़ की ट्रेलर की टक्कर से मौत हो गई। खास बात यह है कि कोटा के युवक के परिजन नहीं होने से उसके एक दोस्त ने कोटा से बिजौलियां आकर शव का दाह-संस्कार करवाया। 
बिजौलियां थाने के दीवान रामेश्वरलाल सोनी ने बीएचएन को बताया कि कोटा के हरिओमनगर, रंगबाड़ी निवासी पप्पू लाल पुत्र रामलाल गुर्जर एक साल से पुरोहितखेड़ा में लक ड़ी की पेटियां बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहा था। पुलिस की माने तो पप्पू लाल के आगे-पीछे कोई नहीं है। मंगलवार सुबह फैक्ट्री परिसर स्थित कमरे में पप्पू लाल का आज सुबह शव मिला। सूचना पर बिजौलियां पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर परिजन नहीं होने से पप्पू लाल के दोस्त राकेश गुर्जर को सूचना दी। वह कोटा से बिजौलियां पहुंचा। राकेश ने ही पोस्टमार्टम के बाद अपने दोस्त पप्पू का अंतिम संस्कार किया। 
उधर, एक अन्य घटना काछोला थाना इलाके में हुई। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बीएचएन को बताया कि चैनपुरा निवासी महेंद्र सिंह 50 पुत्र भैंरूसिंह बीती रात चैनपुरा पुलिया से बाइक पर सवार होकर गांव जा रहा था। रास्ते में सामने से आये ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

खेत पर तबीयत बिगडऩे के बाद मौत
भीलवाड़ा। जिले के बनेड़ा कस्बे के एक किसान की खेत पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। बनेड़ा थाने के दीवान मांगीलाल जाट ने बीएचएन को बताया कि बद्रीलाल 40 पुत्र देबीलाल खटीक की खेत पर कृषि कार्य करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद बद्री लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना