भीलवाड़ा की जमीनें बेचकर यूआईटी मांडल में खर्च कर रही है करोड़ों रुपए, समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे घेराव-विधायक अवस्थी

 


भीलवाड़ा (हलचल)। नगर विकास न्यास पर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर विकास न्यास भीलवाड़ा की जमीनें बेचकर पैराफेरी क्षेत्र मांडल में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है जबकि भीलवाड़ा में यूआईटी कॉलोनी के वाशिन्दे पीने के पानी, सड़क और बिजली के लिए तरस रहे है। अगर एक महीने में व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो भाजपा नगर विकास न्यास का बेमियादी समय के लिए घेराव करेगी। 
विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल को दिया है। जिसमें कहा गया है कि यूआईटी द्वारा बसाई गई कॉलोनियों में पीने के पानी की खासी समस्या है। नेहरू विहार कॉलोनी के लोग तो एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है। यूआईटी की कॉलोनियों में नालियां, सड़कें और बिजली की समस्याएं है। वार्ड 66, 64, 67, 68 व 69 में काफी समस्याएं है। योजना और गैर योजना क्षेत्र में पट्टे समय पर नहीं मिल रहे है। आजाद नगर में मेडिसिटी की स्थापना अधरझूल में है। वार्ड 66 में सौ फीट रोड निरस्त कर मास्टर प्लान में साठ फीट रोड करने की मांग की है और बिना मकान गिराए सड़क बनाने की मांग रखी गई है। यह इलाका चपरासी कॉलोनी और गायत्री नगर का है जहां भूमाफियाओं के दबाव में नगर विकास न्यास सौ फीट रोड बनाने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि यूआईटी भीलवाड़ा में है या मांडल में, यह आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि भीलवाड़ा की जमीनें बेचकर यूआईटी पैसे कमा रही है और यह करोड़ों रुपए पैराफेरी के नाम पर मांडल क्षेत्र में खर्च कर रही है। 
उन्होंने कहा कि अगर ये समस्याएं एक माह में नहीं सुधरी तो भाजपा नगर विकास न्यास का अनिश्चित काल के लिए घेराव करेगी। 
उधर कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल ने इस बात का खण्डन किया कि भीलवाड़ा में पट्टे बनाने में कोई दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि हम घर-घर जाकर पट्टे बांट रहे है और लोग इससे खुश है। उन्होंने यह भी कहा कि आज 450 लोगों उनके घरों के पट्टे वितरीत किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि विधायक अवस्थी ने कुछ समस्याएं रखी है। जिनका समाधान करेंगे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत