हथौड़ी से जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के कुवाड़ा खान इलाके में दो युवकों पर हथौड़े और स्टील के पाइप से हमला करने  और साजिश रचने वाले तीन आरोपितों को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बीएचएन को बताया कि मोहम्मद नदीम शाह उर्फ  लाला ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पुलिस को बयान दिये थे कि 6 दिसंबर को वह, अपने मित्र मोहम्मद बारी  उर्फ इमरान के साथ  कुवाडा खान की तरफ  घूमने गया था। रात 8.30  बजे  दोनों वापस घर की तरफ  आते  समय  कुंवाड़ा खान कब्रिस्तान के पास पेशाब करने के लिए रुके थे ।   तभी एक स्विफ्ट कार में पुर निवासी आकिब पुत्र कंपू भाई यााह, आरीफ  पुत्र कंपू शाह व इनके साथ दो अन्य व्यक्ति आये । आकिब ने मोहम्मद नदीम के सिर में हथौड़े की मारी व बाकी तीनों ने स्टील के पाइप से परिवादी व उसके मित्र मोहम्मद बारी  पर हमला कर दिया । इसके बाद  चारों  कार में बैठ कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई नरेश कुमार के जिम्मे की।  पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ज्येष्ठा मैत्रीय के निर्देशन व वृताधिकारी  रामचन्द्र चौधरी  के निकटतम सुपरवीजन में   टीम का गठन किया गया। इस टीम में थाना प्रभारी रिणवा, एएसआई नरेश कुमार व कांस्टेबल अशोक कुमार को शामिल किया गया। टीम को मुखबीर तन्त्र से पता लगा  कि एक महिला को लेकर विवाद था। महिला की मौत भी हो चुकी है। इसे लेकर परिवार मे काफी रोष था व बदला लेने की ठान ली । जिन्होने  मोहम्मद बारी उर्फ  इमु उर्फ  इमरान पुत्र  मोहम्मद अकरम अंसारी निवासी मारूति नगर  से सम्पर्क किया । उसे भी पैसो की जरूरत थी । पैसो के लालच में उसने इस घटना को कैसे अजाम देना है इसकी योजना तैयार की व 10000  रूपये मे इनके बीच बातचीत हुई। इसने बताया कि जिसके हाथ पैर तोडने है वह नदिम भी उसका दोस्त है । योजना में मुताबिक इमु ने नदिम को शोकमोज के लिये कुवाड़ा खान रोड पर बुलाया व आकिब व अपने दोस्त मोहम्मद सोहेल उर्फ बाबा पुत्र मोहम्मद ईसाक  मीरासी   निवासी मालोला चौराया हाल चपरासी कोलोनी गायत्री नगर   व मुजफर हुसैन उर्फ मोन्टी पुत्र मुबारिक हुसैन नीलगर   निवासी आगरिया का चौक, गोगिन मोहल्ला बेग हाल खेडा खुट माताजी का मन्दिर जवाहर नगर  को आकिब की कार मे हथोडा व पाईप देकर पूर्व से ही खड़ा कर दिया । योजनाबद्ध तरिके से  इमु स्कुटी चलाकर नदिम को पीछे बिठाकर लाया व कार के पास लाकर लघुशंका के लिये रोक दी । तीनो ने ताबडतोड जानलेवा हमला कर दिया व मुताबिक योजना के इमू के साथ भी मारपीट करनी थी ताकि शंका न हो इस पर इमु के साथ भी हल्की मारपीट की गयी थी। टीम ने पुरी घटना का खुलासा कर मारपीट करने वालो को गिरफतार कर लिया है । 
रिणवा ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में आकिब अली सेयद पुत्र  अख्तर अली सेयद  निवासी वार्ड नम्बर 2 अजुमन स्कुल के पास पुर, मोहम्मद सोहेल उर्फ  बाबा पुत्र मोहम्मद ईसाक मीरासी  निवासी मालोला चौराया हाल चपरासी कोलोनी गायत्री नगर व मुजफर हुसैन उर्फ  मोन्टी पुत्र मुबारिक हुसैन नीलगर निवासी आगरिया का चौक मोमिन मोहल्ला बेगु हाल खेडा खुट माताजी का मन्दिर जवाहर नगर शामिल हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना